छत्तीसगढ़

बालोद : मामूली विवाद में की कुल्हाड़ी मारकर हत्या…

बालोद । जिले के डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम कोटेरा के फार्महाऊस में ग्रामीण की हत्या की गुत्थी पुलिस ने चंद घंटे के अंदर ही सुलझा ली। आरोपी फार्म हाउस का चौकीदार ही निकला जिसने मामूली विवाद में कुल्हाड़ी मारकर हत्या जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया। आरोपी पूर्व में भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है।

Advertisements

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी केशव ठाकुर निवासी ग्राम भर्रीटोला कुसुमकसा ने 26 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई कि संजय ठाकुर पिता ब्यासुत ठाकुर निवासी कोटेरा थाना डौण्डीलोहारा कोटेरा के फार्म हाउस में मृत पड़ा है, उसकी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी है।

रिपोर्ट पर थाना डौण्डीलोहारा में धारा 194 एवं धारा 103(1) बीएनएसएस कायम कर थाना डौण्डीलोहारा प्रभारी के नेतृत्व में टीम बनाकर गांव में मुखबीर लगाया गया। घटना के संबध में जानकारी मिली कि देवलाल ठाकुर का फार्म हाउस जो ग्राम कोटेरा में है वहां का चौकीदार भुनेश्वर नेताम है।

प्रार्थी केशव ठाकुर जो अन्य फार्म हाउस का चौकीदार है, ने बताया कि कल शाम संजय और आरोपी भुनेश्वर ठाकुर वंहा पर बैठ कर शराब पी।
इसी बीच दोनों के बीच विवाद भी हुआ था। इसके बाद – चौकीदार भुनेश्वर ठाकुर पिता बेल सिंह (50 वर्ष) निवासी मड़ियाकट्टा. थाना डौंडीलोहारा को पकड़कर पूछताछ करने पर पहले वह गोल मोल जवाब देने लगा।

कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि कल शाम को भुनेश्वर ठाकुर, केशव ठाकुर और संजय ठाकुर ग्राम कोटेरा में फार्म हाउस में शराब पी रहे थे। इस बीच संजय बार बार उसकी पत्नी जो वंहा खाना बना रही थी, के पास जा रहा था।

इसी को लेकर भुनेश्वर ठाकुर और संजय के बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद रात को केशव और भुनेश्वर की पत्नी दोनों वहां से चले गये। रात करीबन 9-10 बजे भुनेश्वर और संजय का फिर आपस में झगड़ा हुआ। संजय भुनेश्वर की पत्नी के बारे में अपशब्द बोल रहा था।

इससे भुनेश्वर आक्रोश में आकर बाड़ी में रखे टंगिया से संजय के सिर पर वार कर दिया जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गई। इसके बाद आरोपी भुनेश्वर ठाकुर को विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया। आरोपी भुनेश्वर ठाकुर पूर्व में हत्या के मामले में जेल जा चुका है।

Lokesh Rajak

Recent Posts

नगर पालिक निगम, राजनांदगांव नगरीय निकाय चुनाव वार्ड परिक्रमा 2024

राजनांदगांव नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 51 वार्ड है। नीचे दिए गए सर्वे प्रश्नों…

11 hours ago

राजनांदगांव: जिले के सभी विकासखंडों में किसान सम्मेलन आयोजित…

*- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों ने जाहिर की खुशी* *- शासन…

13 hours ago

राजनांदगांव : सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार एवं तुमड़ीबोड़ का किया आकस्मिक निरीक्षण…

अनुपस्थित एवं कार्यालय में अभिलेख संधारण में अनियमिता पाए जाने पर ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार…

16 hours ago

राजनांदगांव :राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के अवसर पर किसान सम्मेलन सह कृषि मेला का आयोजन…

- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों में खुशी - सरकार किसान के…

16 hours ago

This website uses cookies.