बालोद पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान कार में गांजा की तस्करी करते 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों से 15लाख का गांजा भी बरामद हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार 9 जनवरी को जगत राम मंदिर के पास वाहनों की चेकिंग की जा रही थी उसी दौरान पूर्व की ओर से आने वाले एक सफेद रंग के टाटा वेंचर कार सीजी 13 सी 9263 को रुकवाकर वाहन में सवार पांच व्यक्तियों को पूछताछ करने पर गोलमाल जवाब देने पर वाहन की चेकिंग की गई जिस पर वाहन के अंदर पीछे सीट पर सफेद रंग के प्लास्टिक बोरा रखा दिखाई देने पर संदेही व्यक्तियों से बारिकी से पूछताछ करने पर अपना नाम मनोज मोहूरिया पिता स्व. भीम मोहूरिया (35 वर्ष) सा. ग्राम मुडागुडा थाना वीरसिंगपुर जिला कोरापुट उडीसा, सजीत माहलदार पिता स्व. सचिन माहलदार (37 वर्ष) सा. पट्टाहाडी थाना बोरीगुआ जिला कोरापुट उडीसा,
परिमल मडल पिता खोखन मडल (30 वर्ष) सा. उमरकोट जिला नवरंगपुर उडीसा, प्रणव कुमार मंडल पिता स्व. देवकुमार मंडल (35 वर्ष) सा. उमरकोट थाना उमरकोट जिला नवरंगपुर उडीसा, प्रतिक भारद्वाज पिता स्व. राजेन्द्र भारद्वाज (32 वर्ष) सा. समता कालोनी श्याम मंदिर के पास रायपुर थाना अजाद चौक जिला रायपुर छग बताया। वाहन अदर रखे प्लास्टिक के बोरियों को चेक करने पर खाकी व सफेद रंग के टेप से लपेट कर रखे 24 पैकेट को देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया जाने पर पांचों व्यक्तियों से पुन: पूछताछ करने पर उक्त गांजा को नवरंगपुर कालाहाडी, कोरापुट उड़ीसा से नगरी सिहावा धमतरी होते काकेर के रास्ते गढचिरोली महाराष्ट्र बिकी करने ले जाने बताये एवं एक अन्य व्यक्ति समरजीत मंडल जो अन्य वाहन क्रमाक ओ. आर 24 जी 6801 स्वीफ्ट डिजायर में वाचर का काम करते हुये आगे आगे चलना तथा चेंकिग को देखकर भाग जाना बताने पर पाचों आरोपियों से विधिवत कार्यवाही करते हुए गवाहों के समक्ष एक क्विटल 27560 किग्रा अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं परिवहन के लिए प्रयुक्त टाटा वेंचर वाहन क्रमाक सीजी 13 सी 9263 कीमती करीब 300000रू. कुल जुमला 1575600 रू को जप्त कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
हिन्दुओ के ऊपर हमले को लेकर हिन्दू समाज मे भारी आक्रोश,बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी…
राजनांदगांव 03 दिसम्बर 2024। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार जिले में रानी…
राजनंादगांव 3 दिसम्बर। नगर निगम के जनसम्पर्क एवं स्वास्थ्य विभाग मे कार्यरत कर्मचारी अधिवार्षिकी आयु…
आयुक्त ने ली तकनीकि अधिकारियों की बैठक राजनांदगांव 21 नवम्बर। नगर निगम आयुक्त श्री अतुल…
वार्डो में शिविर लगाकर वसूली करने, क्यू आर कोड से वसूली व सतप्रतिशत दुकान प्रीमियम…
*छत्तीसगढ़ राज्य निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर : विधानसभा अध्यक्ष* *- विधानसभा अध्यक्ष ग्राम…
This website uses cookies.