बिलासपुर : संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने आज संभाग में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की समीक्षा की। विडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में उन्होंने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और स्कूलों के प्राचार्यांे को स्कूल खुलने के पूर्व सभी मूलभूत व्यवस्थाएं पूर्ण करने का निर्देश दिया।
बिलासपुर संभाग के 7 जिलों में 13 उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम के स्कूल संचालित है। जिसमें बिलासपुर जिले में 4, कोरबा में 3, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 2 और मुंगेली, रायगढ़ व जांजगीर चांपा जिले में 1-1 स्कूल संचालित है। संभागायुक्त डॉ. अलंग ने अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति में हो रही लेट लतीफी पर गहरी नाराजगी जताई और उन्हें निर्देशित किया कि स्कूल खुलने के पूर्व सभी नियुक्तियां कर ली जाए। उन्होंने कोरबा जिले में पाली के अंग्रेजी माध्यम के स्कूल हेतु नियुक्ति प्रकिया में देरी पर कोरबा के जिला शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
संभागायुक्त ने सभी अंग्रेजी स्कूलों के भवन, फर्नीचर, लैब, खेल कूद के मैदान, लाईब्रेरी, रनिंग वाटर आदि सुविधाओं की समीक्षा की। जिन अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के भवन अधूरे उन्हें तीव्र गति से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कई स्कूलों में रैंप निर्माण नहीं होने पर नाराजगी जताई और इसी माह तक रैंप निर्माण करने कहा। उन्होंने निर्देशित किया कि स्कूलों में शिक्षक एवं छात्रों के बीच समन्वय बनाने के लिए उनके बीच निरंतर संपर्क स्थापित होना चाहिए। स्कूलों में छात्रों के सुविधा अनुसार लाईब्रेरी का समय सुनिश्चित करने कहा। आगामी 1 अप्रैल से परीक्षाएं प्रांरभ होगी। बोर्ड परीक्षा के संबंध में छात्रों की शंकाओं का समाधान करंे और उन्हें पूरा सहयोग प्रदान कर उनकी घबराहट दूर करें।
आगामी सत्र से संभाग के विभिन्न विकासखण्ड में 26 नए उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ होंगे। जिसमें बिलासपुर जिले में 4, मुंगेली में 2, कोरबा में 3, जांजगीर-चांपा में 4, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1 और रायगढ़ में 8 और सक्ती में 4 स्कूल संचालित होंगे। इन स्कूलों के पंजीयन की कार्यवाही जल्द से जल्द करने का निर्देश संभागायुक्त ने दिया। पंजीयन के बाद रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रकिया भी प्रांरभ करने कहा। आगामी 16 जून से ये स्कूल खुलेंगे जिसके पूर्व भवन, उपकरण, फर्नीचर, लैब, पानी की सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक मंें उपायुक्त श्रीमती अर्चना मिश्रा, संयुक्त संचालक शिक्षा श्री आर.एस. चौहान, उप संचालक श्री आर.एन. हीराधर एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.