बिलासपुर(bilaspur) सेंट्रल जेल में शनिवार को 22 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें केंद्रीय जेल के चार प्रहरी व जेल हॉस्पिटल का ही फार्मासिस्ट और किर्गिस्तान से लौटे तीन छात्र-छात्राएं समेत 13 शहरवासी शामिल हैं। इसी तरह मस्तूरी ब्लॉक में चार और बिल्हा ब्लॉक में पांच संक्रमित मिले हैं। शनिवार की शाम एक बार फिर केंद्रीय जेल में हड़कंप मच गया। रायपुर मेडिकल कॉलेज से भेजी गई सैंपल रिपोर्ट में चार प्रहरियों के संक्रमित होने की जानकारी दी गई। इसके अलावा केंद्रीय जेल के अस्पताल में काम करने वाला फार्मासिस्ट भी चपेट में आ गया है। लिस्ट में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले तीन छात्र-छात्राएं भी शामिल हैं।
वे पिछले दिनों किर्गिस्तान से लौटे हैं। वहीं, बैंगलुरु से लौटा नेहरू नगर निवासी छात्र भी संक्रमित पाया गया है। इसके अलावा सरकंडा मुक्तिधाम के पास रहने वाले दो बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। उनके पिता के संक्रमित होने के बाद उनका सैंपल लिया गया था। इसके अलावा जबड़ापारा और गांधी चौक के पास रहने वाले दो युवक भी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इसी तरह मस्तूरी में चार और बिल्हा में पांच संक्रमित मिलने की पुष्टि हुई है। जानकारी मिलने के बाद सभी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
तोरवा में क्वारंटाइन थे तीन स्टूडेंट(Three students were quarantined in Torwa)
किर्गिस्तान(Kyrgyzstan) से दो छात्रा और एक छात्र लौटे हैं। तीनों की उम्र 22 साल है। वे तोरवा क्षेत्र के एक लॉज में क्वारंटाइन में हैं। इसी दौरान तीनों में कोरोना वायरस के लक्षण दिखने लगे। ऐसे में तीनों का सैंपल लिया गया था। इसकी रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है। तीनों को संभागीय कोविड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.