बिलासपुर- 1 अक्टूबर 2020/ संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित सिविल सेवायें प्रारंभिक परीक्षा 2020 4 अक्टूबर को दो सत्रों में प्रातः 9ः30 बजे से 11ः30 बजे तक दोपहर 2ः30 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। इस परीक्षा के लिए बिलासपुर में 20 केन्द्र बनाये गये है, जहां 7 हजार 855 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर द्वारा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गयी है।
बिलासपुर में बनाये गये परीक्षा केन्द्रों शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय लिंक रोड के लिए श्री देवेन्द्र पटेल, संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी को स्थानीय निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार शासकीय ई राघवेन्द्र राव स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय सीपत रोड, के लिए सुश्री दिव्या अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर जिला बिलासपुर, शासकीय जे.पी.वर्मा स्नातकोत्तर कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, रायपुर रोड, जरहाभाठा हेतु श्री अखिलेश साहू संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी, शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय कोनी के लिए श्री मनोज केसरिया डिप्टी कलेक्टर बिलासपुर को निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
सी.एम.डी. स्नातकोेत्तर महाविद्यालय लिंक रोड में बनाये गये परीक्षा केन्द्र के लिए श्री अजीत पुजारी डिप्टी कलेक्टर को निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है। कौशलेन्द्र राव विधि महाविधालय अशोक नगर के लिए श्री जे.पी. शुक्ला उप-संचालक पंचायत, डी.पी.विप्र विधि महाविद्यालय अशोक नगर के लिए श्री अमित कुमार गुप्ता डिप्टी कलेक्टर, डी.एल.एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय अशोक नगर के लिए श्रीमती अंशिका ऋषि पाण्डेय डिप्टी कलेक्टर, डी.पी.विप्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुराना हाईकोर्ट के पास मंे बनाये गये परीक्षा केन्द्र में श्री रीमन सिंह ठाकुर अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला दयालबंद के लिए श्री आनंदरूप तिवारी डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी को निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
लाल बहादुर शास्त्री उच्चतर माध्यमिक शाला सिटी कोतवाली के सामने बनाये गये परीक्षा केन्द्र में श्रीमती मोनिका वर्मा डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी को निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है। सेंट विंसेंट पाॅलोटी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल 27 खोली मंगला रोड के लिए सु़श्री स्मृती तिवारी डिप्टी कलेक्टर एवं अतिरिक्त तहसीलदार को नियुक्त किया गया है। कृष्णा पब्लिक स्कूल कोनी के लिए श्री तुलाराम भारद्वाज तहसीलदार, सेंट फांसिस सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के लिए श्री सत्यपाल राय तहसीलदार, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला मुक्तिधाम चैक सरकण्डा के लिए श्री कुमार लहरे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मस्तूरी, दिल्ली पब्लिक स्कूल रायपुर रोड तिफरा के लिए श्री हिमांशु गुप्ता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तखतपुर को निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
शासकीय माता सबुरी नवीन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीपत रोड बिलासपुर में बनाये गये परीक्षा केन्द्र के लिए श्री प्रमोद कुमार गुप्ता तहसीलदार कोटा, मिशन हायर सेकेण्डरी स्कूल वृहस्पती बाजार के लिए श्री बी.आर.वर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिल्हा, शासकीय कन्या हायर सेेकेण्डरी स्कूल नूतन चैक सरकंडा के लिए श्री नारायण गबेल अतिरिक्त तहसीलदार बिलासपुर और शासकीय बहुद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला में बनाये गये परीक्षा केन्द्र के लिए संगीता अग्रवाल तहसीलदार निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
स्थानीय निरीक्षण अधिकारी आबंटित परीक्षा केन्द्र में आयोग की निर्देशानुसार परीक्षा का सुचारू रूप से संचालन करायेंगे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.