Categories: बीजापुर

बीजापुर: किसानों को धान फसल की निंदाई-गुड़ाई करने की समसामयिक कृषि सलाह, उड़द-मूंग की बुआई हेतु जमीन की जुताई सम्बन्धी तैयारी कर सकते हैं किसान…

file photo

बीजापुर- कृषि विभाग के द्वारा वर्तमान में किसानों को धान फसल की निंदाई-गुड़ाई करने सम्बन्धी समसामयिक कृषि सलाह देते हुए कहा गया है कि धान की फसल में खरपतवार को दृष्टिगत रखते हुए किसान भाई निंदाई करने सहित गुड़ाई कर सकते हैं। वहीं खेतों से अनावश्यक बहने वाले पानी को रोकने के लिए मेड़ बांध कर रख सकते हैं। इस बारे में उपसंचालक कृषि बीजापुर श्री पीएस कुसरे ने बताया कि जिले में कृषि विभाग के मैदानी अमले द्वारा किसानों को धान फसल की निंदाई-गुड़ाई की सलाह दी जा रही है, जिससे धान फसल की बढ़वॉर एवं गभोट की स्थिति अच्छी हो सके। इसके साथ ही किसानों को सितम्बर महीने में बोयी जाने वाली उड़द-मूंग आदि दलहन के लिए जमीन की अच्छी तरह जुताई कर पूरी तैयारी किये जाने की समझाईश दी जा रही है।

Advertisements

उन्होने बताया कि वर्तमान में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों तथा किसान मित्रों द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों को लाभान्वित करने के लिए किसानों का पंजीयन किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत हरेक पंजीकृत किसान को प्रति वर्ष 6 हजार रूपए की सम्मान निधि सीधे बैंक खाते में उपलब्ध करायी जाती है। उक्त योजनान्तर्गत पंजीयन के लिए किसान भाई अपने आवेदन पत्र के साथ किसान पुस्तिका (पट्टा), बैंक पासबुक एवं आधार कार्ड की फोटोकॉपी संलग्न कर सम्बन्धित क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी या किसान मित्र के पास जमा कर सकते हैं।

उपसंचालक कृषि श्री पीएस कुसरे ने बताया कि अभी राजस्व एवं कृषि विभाग के मैदानी अमले राजस्व निरीक्षक, पटवारी, कृषि विकास अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों के दल द्वारा खरीफ फसल की गिरदावरी कार्य किया जा रहा है। जिसमें किसानों के निरा बोये गये खरीफ फसल की फसलवॉर रकबा, खसरावॉर जानकारी दर्ज की जा रही है।

इस दिशा में किसानों से आग्रह है कि जब उक्त दल गिरदावरी के लिए गांव में पहुँचे तो उन्हे बोये गये वास्तविक खरीफ फसल सहित रकबा, खसरा आदि की पूरी जानकारी देवें, ताकि वास्तविक रूप से आंकलन किया जा सके। इस खरीफ फसल गिरदावरी के आधार पर समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का विक्रय करने की सुविधा किसानों को मिलेगी। इसलिये उन्होने खरीफ फसल गिरदावरी में सक्रिय रूप से सहयोग प्रदान करने का आग्रह किसानों से किया है।

Bhumika Dewangan

Recent Posts

मोहला : सम्मान: सीमा सशस्त्र बल के 61वीं वर्षगांठ पर नक्सल ऑपरेशन में अदम्य साहस के लिए मिला वीरता पदक पुरुस्कार…

- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…

19 hours ago

राजनांदगांव : “छत्तीसगढ़ हॉकी लीग: युवाओं के खेल कौशल को निखारने की अद्भुत पहल”-संतोष पाण्डेय…

"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…

20 hours ago

राजनांदगांव : किसानों को कृषि के उन्नत तकनीक के साथ शासन की योजनाओं से कराया गया अवगत…

सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…

20 hours ago

खैरागढ़: बाल नेत्र सुरक्षा अभियान के तहत 7367 छात्रों का किया नेत्र परीक्षण…

दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…

20 hours ago

राजनांदगांव : महतारी शक्ति ऋण योजना के अंतर्गत 25 हजार रूपए तक ऋण भी उपलब्ध कराने का लिया गया निर्णय…

*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…

20 hours ago

This website uses cookies.