संस्थागत प्रसव सुविधा के जरिये लाभान्वित हो रहे हैं गर्भवती मातायें
न्यू बोर्न स्टेबलाईजेशन यूनिट से नवजात शिशुओं की देखभाल में मिल रही है मदद
बीजापुर 26 मई 2021ः- जिले के भैरमगढ़ ब्लाॅक अंतर्गत दूरस्थ कुटरू में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को मिल रही है। इस प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया गया है। उक्त दूरस्थ ईलाके में 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधा उपलब्धता सुनिश्चित करने वाले इस स्वास्थ्य केन्द्र में उपचारार्थ भर्ती मरीजों हेतु 10 शैय्यायुक्त आंतरिक रोगी कक्ष है।
वहीं संस्थागत प्रसव हेतु उत्कृष्ट सुविधा उपलब्ध है, जिससे हर माह 15 से 20 गर्भवती माताओं को संस्थागत प्रसव सुविधा सुलभ करायी जाती है। यही नहीं इस केन्द्र पर नवजात शिशुओं की समुचित देखभाल के लिए 10 शैय्यायुक्त न्यू बोर्न स्टेबलाईजेशन यूनिट भी है। इसके साथ ही अर्स क्लीनिक के माध्यम से युवाओं को मानसिक और शारीरिक विकास सम्बन्धी परामर्श दी जाती है।
जिले के दूरस्थ कुटरू ईलाके के उक्त स्वास्थ्य केन्द्र पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता के बारे में खंड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आदित्य साहू बताते हैं कि यहां पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र मोरला अपने अधीनस्थ 2 ग्रामीण चिकित्सा सहायक और अन्य अमले के साथ इस स्वास्थ्य केन्द्र को विकसित करने सहित सेवाओं की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित कर रहे हैं।
स्वास्थ्य केन्द्र में पूछताछ केन्द्र, एम्बुलेंस और 108 एवं 102 महतारी एक्सप्रेस की सेवा हेतु सहायता कक्ष सहित औषधि वितरण कक्ष, बाहय रोगी कक्ष इत्यादि को समुचित ढंग से संचालित किया जा रहा है। यहां उपचारार्थ भर्ती मरीजों को गुणवत्तायुक्त नाश्ता-भोजन उपलब्ध करायी जा रही है। स्वास्थ्य केन्द्र की जरूरत के मद्देनजर अभी हाल ही में लैब टेक्नालाॅजिस्ट की नियुक्ति की गयी है, जिससे पैथोलाॅजी जांच रिपोर्ट जल्द मिल रही है। उन्होने बताया कि दूरस्थ क्षेत्र होने के चलते उक्त स्वास्थ्य केन्द्र में एक एम्बुलेंस सहित 108 एवं 102 महतारी एक्सप्रेस उपलब्ध है। वहीं ब्लड स्टोरेज यूनिट स्थापना की प्रक्रिया प्रगति पर है।
इस ईलाके के जिला पंचायत सदस्य सोमारू राम कश्यप प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुटरू में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की प्रशंसा करते हुए बताते हैं कि यहां से जिला अस्पताल बीजापुर करीब 40 किलोमीटर दूर है और इस क्षेत्र के बेदरे, फरसेगढ़ जैसे बड़े बसाहट और कई गांवों के लोगों के उपचार एवं स्वास्थ्य सेवा हेतु यह स्वास्थ्य केन्द्र अहम योगदान दे रही है। आपातकालीन स्थिति में तो यह स्वास्थ्य केन्द्र मरीजों के लिए संजीवनी साबित हो रही है।
कुटरू के सरपंच कुंवर सिंह मज्जी, उपसरपंच राहुल मारगोनी और मोतीराम सेंड्रा, मिच्चा टुगेराम आदि ग्रामीण उक्त स्वास्थ्य केन्द्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराने के लिए शासन-प्रशासन के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हैं।
राजनांदगांव नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 51 वार्ड है। नीचे दिए गए सर्वे प्रश्नों…
06 आरोपीयों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल आरोपीयो ने अभ्यर्थीयो से लेनदेन कर उनके…
राजनांदगांव 21 दिसम्बर 2024। राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के…
*- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों ने जाहिर की खुशी* *- शासन…
अनुपस्थित एवं कार्यालय में अभिलेख संधारण में अनियमिता पाए जाने पर ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार…
- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों में खुशी - सरकार किसान के…
This website uses cookies.