बीजापुर12/11/2021सुपोषण अभियान से अब बच्चों के चेहरे की रौनक और मुस्कान लौटने लगी है हंसते खिलखिलाते इन्हीं नन्हें बच्चों में बीजापुर जिले के भैरमगढ़ परियोजना के आंगनबाड़ी केन्द्र संजयपारा 3 के बालिका दानिका यादव भी शामिल हो गई है। कुपोषण को हरा कर अब उसने सुपोषण की ओर अपना कदम बढा लिया है। भैरमगढ़ के निवासी राम नारायण यादव एवं श्रीमती सुंदरी यादव की बेटी दानिका यादव जिसे घर में सभी प्यार से दानी के नाम से बुलाते थे । जन्म के समय से ही दानी गंभीर कुपोषण की श्रेणी में थी । दानी का जन्म 05 जुलाई 2020 को स्वास्थ्य समुदायिक केन्द्र भैरमगढ़ में हुआ जन्म के समय ही वजन 1.700 किलोग्राम था। जन्म के समय मां का दूध कम आने के कारण बच्चे को सही मात्रा में मां का दूध नहीं मिल पाता था।
इस पर आंगनबाडी कार्यकर्ता शिप्रा नंदनी एवं सेक्टर पर्यवेक्षक द्वारा चिन्हांकित कर उसे अपने निगरानी में ले लिया गया और उसे मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान योजना से जोड़ते हुए घर वालों को बताया गया कि सरकार द्वारा कुपोषण मुक्ति का संकल्प लिया गया है। इसके लिए जिले में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को सुपोषित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। गंभीर रूप से कुपोषित दानिका यादव को अभियान मे शामिल किया गया है। दानिका को सुपोषित श्रेणी में लाना एक गंभीर चुनौती रहा क्योंकि शुरूआत में दानिका की मां आंगनबाड़ी केन्द्र में नहीं आती थी। नियमित रूप से कार्यकर्ता व पर्यवेक्षक के द्वारा नियमित गृहभेंट कर पिता रामनारायण यादव एवं उसकी सासु मां को परामर्श किया गया ।
इससे दानिका यादव की मां अपने बच्चे के साथ नियमित रूप से आंगनबाडी केन्द्र में माता को कार्यकर्ता के द्वारा सही स्तनपान कराने संबधी जानकारी दिया जाता रहा है। साथ ही बच्चे को 15 दिवस के लिए पोषण पुर्नवास केन्द्र में भर्ती किया गया । आंगनबाडी केन्द्र से सुदरी यादव को प्रति दिवस मूंगपल्ली चिक्की और गर्म भोजन से लाभन्वित किया जाता रहा । साथ ही रेडी टू ईट को अलग अलग दिवस में अलग.अलग प्रकार से व्यंजन बनाकर खाने की सलाह दी गई जनवरी माह में दानिका यादव का अन्नप्रासन आंगनबाडी केन्द्र में कराया गया और नियमित रूप से उसको आंगनबाड़ी केन्द्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने पूरी लगन के साथ कार्य किया इसी का ही परिणाम रहा कि कार्यकर्ता परिवार को सुपोषण का महत्व समझाने स्थिति में परिवर्तन लाने में सफल हुई।
धीरे.धीरे कार्यकर्ता का भी बच्चे के प्रति स्नेह बढ़ंने लगा । 9 माह में ही दानिका यादव सामान्य श्रेणी में आ गई अप्रैल 2021 में वजन में वजन 7 किलो हो गया सितंम्बर 2021 की स्थिति में वजन 8 किलो ग्राम है जो कि सामान्य की श्रेणी में दानिका का वजन बढने से ही परिवार के लोगों ने रूचि दिखाई । इसी का ही परिणाम है कि बच्ची धीरे.धीर गंभीर से मध्यम और मध्यम से सामान्य की श्रेणी में आ गई है। इसकी खुशी दानी के पूरे परिवार के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भी है। दानी की त्वचा में चमक भी बढ़ गई है । दानी के मां का कहना है। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान योजना उनके बच्चे के लिए वरदान साबित हुआ है। साथ ही साथ कार्यकर्ता को अभार व्यक्त किया गया है।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.