भिलाई । पुलगांव थाना क्षेत्र में एक राजमिस्त्री के सूने घर पर लाखों की चोरी हो गई है। पीड़ित अपने परिवार के साथ अपनी बेटी का इलाज कराने रायपुर गया था। देर शाम जब घर पहुंचा तो ताला टूटा देखा। अंदर जाने पर अलमारी खुली थी और सोने व चांदी के जेवर सहित नगद राशि 30,000 रुपए गायब मिली शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 457 ,380 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
पुलगांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 54 पोटियाकला निवासी संतोष यादव (39) के घर पर चोरी हो गयी। इस संबंध में संतोष यादव ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपनी बेटी काजल यादव के ईलाज के लिए परिवार सहित घर पर ताला लगाकर रायपुर गया था। तीन दिन बाद वह घर वापस लौटा तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है।
इसके बाद संतोष यादव अपने घर के अंदर घुसा और देखा कि अलमारी का ताला टूटा हुआ है और कपड़े बिखरे पड़े हैं। आलमारी के लाकर में रखे सोने का आईरिंग 2.52 ग्राम कान का झुमका 1.5 ग्राम सोने की 9 पट्टी माला 4 ग्राम सोने का मंगलसूत्र व 4 गेहूं दाना लगा हुआ सोने का तीन पत्ती माला जिसमें आठ गोल दाना लगा,
सोने की कान की खूंटी, सोने का नाक का फुल्ली 4 नग, सोने का लाकेट 2 नग, चांदी का लच्छा 40 तोला, चांदी का करधन 30 तोला, चांदी की गणेश मूर्ति 3 नग, चांदी का 2 चेन 4 तोला, चांदी की पायल 10 तोला, चांदी का पैर पट्टी एक जोड़ी, चांदी का बिछिया 03 जोड़ी, चांदी की चूड़ी 12 नग, चांदी का लाकेट आधा तोला, चांदी का कंगन एक जोड़ी व नगदी रकम 30000 रुपए अज्ञात चोर चुरा ले गया।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.