बेमिसाल पंचायत : एक पंथ तीन काज , फलदार पौधरोपण से जमीन हुई अतिक्रमण से मुक्त , पर्यावरण हुआ हरा-भरा और पंचायत के लिए बने आय के अवसर…

एक पंथ दो काज यानि एक कार्य से दो लाभ प्राप्त होना। यह मुहावरा तो हम सबने कभी न कभी सुना ही है, लेकिन एक पंथ तीन काज की बात शायद ही किसी ने सुना या देखा हो। इसे छत्तीसगढ़ राज्य के मर्राकोना गांव में जाकर देखा और समझा जा सकता है। मुंगेली जिले के पथरिया विकासखण्ड के इस गांव के आश्रित ग्राम पीपरलोड़ में पंचायत ने साल 2018-19 में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत फलदार पौधरोपण कराया था। इसके अंतर्गत दो हजार अमरुद के पौधे रोपे गए थे, जो आज दो साल बाद बगीचे का रुप ले चुके हैं। पंचायत का यह कार्य आज सभी के लिए एक मिसाल बन गया है।

Advertisements

पंचायत के द्वारा महात्मा गांधी नरेगा से किए गए इस काम से गांव की 3.34 एकड़ सरकारी जमीन अतिक्रमण से मुक्त हुई साथ ही फलदार पौधरोपण से गांव का पर्यावरण भी हरा-भरा हो गया है। वहीं यह ग्राम पंचायत की आय का जरिया भी बनने जा रहा है।  


ग्राम पीपरलोड़ में महात्मा गांधी नरेगा से दो साल पहले लगभग तीन एकड़ से कुछ अधिक की शासकीय भूमि में 2 हजार अमरुद के पौधों का रोपण किया गया था। इस काम में 25 ग्रामीण परिवारों को सीधे रोजगार मिला। पौधों की सुरक्षा एवं संवर्धन के लिए यहां पूरे क्षेत्र की तार से फेंसिंग की गई। ग्राम पंचायत ने 14वें वित्त आयोग की राशि से अभिसरण करते हुए यहां नलकूप कराकर पौधों के लिए पानी की व्यवस्था भी की।


मर्राकोना पंचायत की सरपंच श्रीमती फुलेश्वरी मरकाम बताया कि पंचायत के लिए गाँव की शासकीय भूमि को अतिक्रमण से बचाना सबसे बड़ी चुनौती रहती है। इसे देखते हुए ही पंचायत ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के माध्यम से पौधरोपण कर इसे सुरक्षित करने का फैसला लिया था। इस फैसले के तहत योजनांतर्गत 12 लाख 93 हजार रुपये की लागत से अमरुद के पौधों का रोपण कराया गया। जनभावना के अनुरुप पंचायत ने इसे महात्मा गांधी अमरुद वाटिका का नाम दिया है।  


सरपंच श्रीमती मरकाम ने बताया कि मुख्य मार्ग के किनारे और आवास मोहल्ला के पास लगाए गए अमरुद के पौधे अब बिही बगीचा का रुप ले चुके हैं। यह पौधरोपण जिसे कभी कोई अमरुद वाटिका कहता है, तो कभी कोई बिही बगीचा के साकार होने के पीछे सक्रिय जनभागीदारी का होना है। नियमित देखभाल के कारण पौधरोपण के दो साल बाद आज सभी पौधे जीवित हैं। उन्नत किस्म के पौधे होने के कारण दूसरे साल में ही इनमें फल आने लगे हैं। यह पंचायत के लिए आय का साधन बन गया है। पंचायत यहां स्व-सहायता समूहों को अंतर्वर्ती फसलों के रुप में सब्जियों के उत्पादन के लिए प्रेरित करने की योजना बना रही है। जिससे गांव की महिलाओं को स्व-रोजगार का साधन मिल जाएगा और पौधरोपण की नियमित देखभाल भी होती रहेगी। 

Lokesh Rajak

Recent Posts

दुर्ग: भारती विश्वविद्यालय के फॉर्मेसी संकाय में एक दिवसीय वेबिनार आयोजित…

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…

13 hours ago

राजनांदगांव: शांतिनगर में निर्मित सामुदायिक भवन का महापौर ने किया लोकार्पण…

राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…

13 hours ago

राजनांदगांव: गुरूद्वारा चौक में अतिक्रमण कर पसरा लगाने वाले को हटाये…

नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…

13 hours ago

राजनांदगांव: निगम का सिंगल यूज प्लास्टिक जप्ती अभियान चला लखोली क्षेत्र मंे…

10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…

13 hours ago

राजनांदगांव: आयुक्त विश्वकर्मा आज सुबह पहुचे वार्डो में सफाई देखने…

नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…

13 hours ago

राजनांदगांव : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक…

राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…

15 hours ago

This website uses cookies.