बेमेतरा 20 जुलाई 2021कृषि विज्ञान केन्द्र बेमेतरा के वैज्ञानिकों द्वारा लगातार विभिन्न ग्राम गौठानो का निरीक्षण कर विभिन्न प्रकार से मार्गदर्शन एवं दिशानिर्देश प्रदान किए जा रहे हैं। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र बेमेतरा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. गया प्रसाद आयम ने ग्राम गौठान नारायणपुर मोहतरा (नवागढ़) तथा हसदा, सोंढ, सांकरा (बेरला) में चारागाह विकास हेतु नेपियर घास रोपण कार्य का निरीक्षण कर मिट्टी में व्याप्त नमी, पोषक तत्त्व, उचित सिंचाई व्यवस्था तथा रोपण पद्धति के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा किए एवं मार्गदर्शन दिए।
साथ ही विभाग के वैज्ञानिको श्री तोषण कुमार ठाकुर, डॉ जितेंद्र कुमार जोशी द्वारा गौठान ग्राम गांगपुर में नेपियर पौध रोपण के लिए आवश्यक भूमि की तैयारी के बारे में एवं केचुआ गोबर खाद, रासायनिक खाद की आवश्यकता, नेपियर स्लिप कटिंग एवं लगाने की विधी की विस्तार से जानकारी दी गई। इसी क्रम में डॉ एकता ताम्रकार एवं डॉ वेधिका साहू द्वारा आज ग्राम गौठान झालम का भी निरीक्षण किया गया। नेपियर घास लगाने हेतु वैज्ञानिकों द्वारा भूमि की तैयारी, खाद, उर्वरक, उचित दूरी के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया।
कृषि विज्ञान केन्द्र बेमेतरा द्वारा लगातार लोगो को पौध रोपण हेतु जागरूक किया जा रहा है तथा ‘‘हर मेड़ पर पेड़’’ कार्यक्रम को मिशन मोड़ पर क्रियान्वित किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम अंतर्गत झाल प्रक्षेत्र में नारियल, नींबू, ईमली, चीकू आदि फलदार पौधों का रोपण किया गया, इस अवसर पर विभाग के प्रमुख एवं सभी वैज्ञानिको के साथ डॉ हेमंत साहू(प्रक्षेत्र प्रबंधक), श्री पलाश चैबे व अन्य कर्मचारियों ने वृक्षारोपण किया।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.