बेमेतरा 12 जून 2021मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज वर्चुअअल कार्यक्रम में बेमेतरा जिले के लिए 172 करोड़ 65 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने जिले के हितग्राहियों से बातचीत की। बेमेतरा विकासखण्ड के ग्राम झालम के जय मां सरस्वती स्वसहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती गीता वैष्णव ने मुख्यमंत्री को बताया कि समूह द्वारा साग-सब्जी का उत्पादन वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण एवं कुक्कुट पालन किया जा रहा है। इससे समूह को आय हो रही है।
खिलोरा के किसान होलू राम साहू ने बताया कि वे उद्यानिकी विभाग के सहयोग से केला, पपीता की फसल ले रहे हैं। उनके द्वारा वर्ष 2021 मे लगभग 5 लाख 60 हजार का केला एवं पपीता बेचा गया। इससे उनकी आय मे इजाफा हो रहा है। मुख्यमंत्री ने उन्हे बधाई दी। मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि सरकार की फ्लैगशिप सुराजी गांव योजना के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है। स्वसहायता समूह की हमारी ग्रामीण बहनें, इनसे जूड़कर अपने आमदनी मे बढ़ोत्तरी कर रही है।
साजा विकासखण्ड के ग्राम बासीन निवासी श्री खेलन राम ने मुख्यमंत्री से बातचीत करते हुए कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अर्न्तगत वे डबरी का निर्माण कर मछली पालन कर रहे है। उनके द्वारा 70 हजार रुपये की पूंजी लगाई गई, इसके बाद उन्हे 4 लाख 50 हजार रुपये की मछली विक्रय की गई जिससे उनको शुद्ध रुप से 3 लाख 80 हजार रुपये का मुनाफा अर्जित हुआ। नवागढ़ के शमशेर खान ने मुख्यमंत्री से बात करते हुए बताया कि वे सेवा निवृत्त होने के उपरांत मछली पालन कर रहे है। उनके द्वारा वर्ष 2021 मे 80 टन मछली का उत्पादन किया गया इससे उन्हे 70 लाख रुपये की आमदनी प्राप्त हुई।
उन्होंने बताया कि शासन की मछली पालन विभाग की योजना के तहत निजी तालाब का निर्माण कराया गया जिसमें वे अभी मछली पालन कर रहे हैं। तालाब निर्माण के लिए उन्हे शासन से सब्सिडी भी प्राप्त हुई है। वर्चुअल रुप से कन्तेली निवासी थनवार वर्मा एवं दयाराम वर्मा ने भी मुख्यमंत्री से बातचीत करते हुए बताया कि उनके द्वारा लगभग 8 से 10 एकड़ खेत मे चना की फसल ली गई थी। फसल नष्ट होने से उन्हे सरकार से 60 से 65 हजार रुपये की फसल क्षतिपूर्ति की राशि प्राप्त हुई। इसके लिए दोनो किसानों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया ने की। विशिष्ट अतिथि के रुप मे प्रदेश के कृषि पशुपालन एवं जलसंसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे, संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बन्जारे, विधायक बेमेतरा आशीष कुमार छाबड़ा शामिल हुए। कलेक्टर भोसकर विलास संदीपान ने प्रतिवेदन का पठन किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल, जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान, सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.