बेमेतरा 07 अक्टूबर 2020 – हर व्यक्ति का एक सपना होता है कि छांव के लिए उसका एक खुद का घर हो। इसी सपने को सरकार द्वारा साकार किया जा रहा है। लगभग 58 साल के हितग्राही आजूराम मिर्झा अब खुद के पक्के मकान में रहकर सुकुन की नींद ले रहे है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) गरीब परिवारों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही है।
शासन की इस महती योजना से लाभान्वित बेमेतरा नगर पालिका क्षेत्र के कोबिया वार्ड 09 निवासी भूमिहीन आजूराम की पक्के मकान का सपना प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) से साकार हुआ है। शासन की इस योजना से लाभ पाकर वह बहुत खुश हैं। उल्लेखनीय है कि पेशे से मोची का व्यवसाय के साथ-साथ मेहनत मजदुरी से जीवन यापन करने वाला यह परिवार पहले खपरैल के कच्चे घर में रहता था।
इस परिवार के सदस्यों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनका खुद का एक पक्का मकान होगा। अब उनका सपना प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (शहरी) की वजह से हकीकत बन गया है। मिट्टी और खपरैल की छत वाले मकान में रहने वाला आजूराम अब सीमेंट कांक्रीट की छत वाले मकान का मालिक बन गया है। आवास बनाने के लिए उन्हें 2 लाख 28 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीब परिवारों को पक्का मकान दिये जाने की योजना बहुत ही अच्छी है। इससे अति गरीब परिवार अपने आजीविका से सही ढंग से गुजर-बसर करने के साथ सम्मानजनक तरीके से वार्ड में ही निवास कर सकते है। बारिश के दिनों में भी मकान के क्षतिग्रस्त होने की संभावना नही रहेगी। उन्होने बताया कि उसके पक्का मकान में एक कमरा और परछी भी है।
उन्होंने केन्द्र एवं राज्य शासन के इस महती योजना के बारे में बताते हुए कहा कि हम जैसे गरीब परिवारों के लोगों के लिए यह योजना काफी सहारा बन कर आई है, जिसके कारण हमें पक्का मकान दिया गया है। आजूराम ने नगर पालिका अध्यक्ष बेमेतरा श्रीमती शकुन्तला मंगतराम साहू एवं जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पक्का आवास दिये जाने पर आभार व्यक्त किया है।
*-कलेक्टर की अध्यक्षता में पोषण पखवाड़ा 2025 अंतर्गत जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन*…
- 54620 हेक्टेयर क्षेत्र में धान के बदले अन्य फसलों का हुआ विस्तार - जिला…
- प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 15 अप्रैल तक सर्वे का कार्य प्राथमिकता से करें…
राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन द्वारा सीएमएचओ कार्यालय…
राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के विशेष प्रयासों से राजनांदगांव विकासखंड…
- 1 अप्रैल 2025 से 30 सितम्बर 2025 तक लागू रहेंगी दरेंराजनांदगांव 04 अप्रैल 2025।…
This website uses cookies.