बेमेतरा 11 जून 2021बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा के अन्तर्गत ग्राम-भवरदा से अमलीडीह से सकरी नदी पर 4 करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कराया गया है। इस पुल के बन जाने से अंचल के डेढ़ दर्जन से अधिक गांवों को इसका लाभ मिलेगा। पुल कि निर्मित हो जाने से अब बारिश के दिनों मे भी लोग आसानी से आवागमन कर सकेंगे। इसी तरह केशला योगी-द्वीप खम्हरिया मार्ग पर हाफ नदी मे 6 करोड़ रुपये की लागत से उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कराया गया है। इसके बन जाने से नांदघाट क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक गांवों को असका लाभ मिलेगा। योगी-द्वीप अंचल का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है और वहां प्रतिवर्ष मार्च महिने मे मेला भी आयोजित होता है। इन दो उच्च स्तरीय पुल का निर्माण लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग दुर्ग द्वारा कराया गया है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कल शनिवार 12 जून को दोपहर 12 बजे से 02 बजे के बीच इस पुल का लोकार्पण करेंगे। इस पुल के बन जाने से अंचल के ग्रामीणों मे खुशी का माहौल है। ग्रामीण अब बारहोंमहिने सुगमता से आवागमन कर सकेंगे। बेमेतरा जिले के दाढ़ी अंचल एवं नांदघाट अंचल के अनेक गांव इन दोनो पुल से जुड़ेंगे। सेतु संभाग कवर्धा के एसडीओ के.के.यादव बताते हैं कि अब इस दोनो पुल के बनने से बारिश के दिनों मे लोगों को असुविधा होती थी अब उससे निजात मिलेगी। आस-पास के लगभग 15 गांव के 22 से 25 हजार से अधिक बसाहट को शिक्षा कृषि व्यापार जैसी बुनियादी आर्थिक सुविधा और सामाजिक सरोकार मुहैया करने मे मददगार साबित हो रहा है। इससे दूरियां भी सिमटी और समय भी बचने लगा है।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.