अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक अशोक माइकल पिंटो को अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक (IBRD) के प्रतिनिधि के रूप में नामित किया है. उनका कार्यकाल 2 वर्ष का होगा. वह इस पद पर एरिक बेथल का स्थान लेंगे. माइकल पिंटो अमेरिका के पूर्व-राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के विशेष सहायक रह चुके हैं.
अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक के बारे में
IBRD, विश्व बैंक समूह की एक ऋण प्रदान कराने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था है. इसकी स्थापना वर्ष 1944 में हुई थी. इसका मुख्यालय वाशिंगटन डीसी में है. वर्तमान में इसके 189 सदस्य देश हैं. IBRD गरीबी उन्मूलन एवं विकास कार्य हेतु मध्यम आय वाले विकासशील देशों को ऋण प्रदान करता है.
विश्व बैंक को बनाने वाले पांच प्रमुख सदस्य संस्थानों में IBRD, बहुपक्षीय निवेश गारंटी एजेंसी (MIGA), अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ (IDA), अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (IFC) और निवेश विवादों के निपटान के लिए अंतर्राष्ट्रीय केंद्र शामिल हैं।
अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ (IDA),को 1960 में एक सदस्य के रूप में स्थापित किया गया था। आम तौर पर, IBRD और IDA को सामूहिक रूप से विश्व बैंक कहा जाता है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि अन्य संघों और संस्थानों का अपेक्षाकृत कम महत्व है।
तो दोस्तों यहा इस पृष्ठ पर भारतीय अमेरिकी IBRD में अमेरिकी प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त के बारे में बताया गया है अगर ये आपको पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने friends के साथ social media में share जरूर करे। ताकि वे इस बारे में जान सके। और नवीनतम अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहे।
जयपुर, राजस्थान – पश्चिमी क्षेत्रीय भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग हॉकी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़…
राजनांदगांव 7 मार्च। ग्रीष्म ऋतु में मोहारा स्थित शिवनाथ नदी में अभी से नदी का…
रायपुर, 07 मार्च 2025/ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को रायपुर स्थित…
राजनांदगांव 07 मार्च 2025। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार नर्सिंग होम एक्ट की टीम द्वारा…
- हम सभी महिलाएं हैं, एक और एक ग्यारह- बालकों को बचपन से ही यह…
जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्नराजनांदगांव 07 मार्च 2025। राज्य निर्वाचन आयोग…
This website uses cookies.