नई दिल्ली: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले नहीं थम रहे हैं. चार दिनों से लगातार दुनिया में सबसे ज्यादा नए मामले भारत (Coronavirus India Report) में रिपोर्ट हो रहे हैं. WHO के आंकड़ों के मुताबिक, 1 अगस्त से 7 अगस्त तक के जारी आंकड़ों में भारत में चार दिन 4, 5, 6 और 7 अगस्त को COVID-19 के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.
WHO के आंकड़ों के अनुसार, 1 अगस्त को अमेरिका में कोरोना के 67,823 मामले, ब्राजील में 57,837 और भारत में 57,118 मामले सामने आए. 2 अगस्त को अमेरिका में 67,499 मामले, ब्राजील में 52,383 और भारत में 54,735 मामले सामने आए. 3 अगस्त को अमेरिका में 58,388 मामले, ब्राजील में 45,392, और भारत में कोरोना के 52,972 मामले सामने आए.
4 अगस्त को अमेरिका में कोरोनावायरस के 47,183 मामले, ब्राजील में 25,800 केस और भारत में 52,050 मामले सामने आए. 5 अगस्त को अमेरिका में कोरोना के 49,151 मामले, ब्राजील में 16,641 केस और भारत में 52,509 मामले सामने आए. 6 अगस्त को US में कोरोना के 49,629 मामले, ब्राजील में 51,603 केस और भारत में 56,282 मामले सामने आए. 7 अगस्त को अमेरिका में 53,373 मामले, ब्राजील में 57,152 केस और भारत में 62,538 मामले सामने आए थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20,88,611 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 61,537 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान देश में 933 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. 14,27,005 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक कुल 42,518 लोगों की जान गई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 68.32 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 10.28 प्रतिशत है.
राजनांदगांव। राष्ट्रीय राजधानी,नई दिल्ली देशहित के प्रति समर्पित भावना एवं समाजसेवा के क्षेत्र में किए…
पार्षदो व निगम के अधिकारियो व कर्मचारियों से मिल टीम भावना से काम करने कहा…
टंकी पूरा भरने पश्चात ही वाल्व खोलने के दिये निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्यवाही राजनांदगांव…
साफ सफाई रखने, कचरा व अपशिष्ट अलग डिब्बा मे रखने दिये निर्देश, खुला रखने पर…
साामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिये 10 मार्च से 2 अपै्रल 2025 तक प्रातः 11ः30 से…
रायपुर। सहायक संचालक छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम रायपुर के अधिकारी श्री अमित शुक्ला, और राजनांदगाव के…
This website uses cookies.