भिलाई में जब यमराज सड़क में उतरे,यमराज बना दुर्ग ट्रैफिक पुलिस का कास्टेबल, सड़क मे गाड़ी रोककर बताया दुपहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट व कार चलाते समय सीट बेल्ट नहीं पहनेगे तो मै ले जाऊगा.
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चल रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत भिलाई विधानसभा के सिविक सेंटर में ट्रैफिक पुलिस ने अनोखे तरीके से वाहन चलाने वाले लोगों को जागरुक किया। इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस के जवान यमराज बनकर पहुंचे और दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट और कार चलाने वालों को सीट बेल्ट पहनकर गाड़ी चलाने की सलाह दी।हेलमेट नहीं पहनेगे तो मेरे साथ चलो कहते हुए हेलमेट पहनने की सलाह दी.
यमराज की भूमिका निभाते हुए ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में सबसे बड़ा कारण वाहन चालकों का हेलमेट न पहनना है, जिससे उनकी जान जाने का खतरा बढ़ जाता है। जवानों ने यह भी कहा कि हेलमेट हमारी सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है। यदि हम हेलमेट नहीं पहनेंगे तो यमराज का बुलावा जल्दी आ सकता है।
इस अवसर पर एडिशनल एसपी ट्रैफिक रिचा मिश्रा ने कहा, “सोते हुए लोगों को जगाना आसान होता है, लेकिन जागते हुए सोते लोगों को जगाना काफी मुश्किल है। अगर हमें और हमारे परिवार को प्यार है, तो हमें ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि महीने भर से ट्रैफिक पुलिस दुर्गा द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाई जा रही है, लेकिन अब सख्ती बरती जाएगी और हेलमेट नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सिविक सेंटर में ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट के और तीन सवारी बैठाकर चलने वाले दुपहिया वाहन चालकों की जमकर क्लास ली।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: 1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इस दौरान यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा अभियान चला रही है. रोज अलग अलग कार्यक्रम आयोजित कर वाहन चालकों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत कई ट्रैफिक जवान तैनात किए जा रहे हैं तो कहीं हेलमेट बांटे जा रहे हैं. वहीं कुछ जिलों में ट्रैफिक पुलिस चार पहिया वाहनों में लाल रंग की रेडियम पट्टी लगा रही है ताकि अंधेरे में गाड़ी पर लाइट पड़ने से वह चमके. इन सबका एक ही उद्देश्य है कि बढ़ रहे सड़क हादसों में कमी लाना.
मै भोपाल देवागन भिलाई से हूँ, एक बार मै बेंगलोर गया था, एक रिश्तेदार के साथ मार्किट जा रहा था, भैया बोले पीछे वाले को भी हेलमेट पहनना चाहिए, हमने हेलमेट लगा लिया, पिछले 15 वर्षो से हेलमेट लगाता हूँ कही भी जाऊ मार्किट जाऊ, आफिस जाऊ हमेशा हेलमेट लगात हूँ,सेफ महसूस करता हूँ लोगो को भी हेलमेट लगाना चाहिए.
आज कल बहुत एक्सीडेंट होता है अधिक तर लोग सीट बेल्ट नहीं लगाते, हेलमेट नहीं पहनते है तीन सवारी चलते है, आम पब्लिक को जागरूक करने के लिए यातायात के तरफ से आये है, प्राय मै देखता हूँ लोग सीट बेल्ट व हेलमेट पहने एक्सीडेंट कम होगा. हम यातायात के अधिकारी व कर्मचारी सब चाहते है सभी नियम का पालन करें. दुर्घटना कम हो.यमराज तो ऊपर से नहीं आ सकता है मै खुद यमराज बना हूँ लोगो को समझाईस दे रहा हूँ घर मे सभी लोग इंतजार करते है सभी ठीक ठाक घर आ जाये, यातायात का पालन करें.
लोगो की जीवन कीमती है, मानव जीवन कीमती है आपका रक्त को सड़क मे न फेके सस्ता नहीं है अच्छा काम मे लगाए, आपके परिवार को लगता है आप जा रहे है आ जायेगे पता चलता है नहीं आये दुर्घटना हो गया, आप आदत बना ले.
आप लोग को समझाने के लिए पुलिस समझा रहे है प्यार से भी, क्या यातायात का काम पुलिस का नहीं है सभी लोग का काम है. हम चाहते है अपने जिंदगी का परवाह करें.
स्पोटर्स अकादमी रायपुर, हॉकी जगदलपुर तीसरे और चौथे स्थान के लिए भिडेंगें अस्मिता हॉकी राज्य…
राजनांदगांव। जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत फुलझर मे भाजपा समर्पित श्रीमती चुनेश्वरी…
राजनांदगांव जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 7 तुमड़ीबोड से निर्दलीय प्रत्याशी महेंद्र यादव जिला पंचायत सदस्य…
राजनांदगांव । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत राजा खुज्जी से सरपंच पद के प्रत्याशी…
राजनांदगांव। जिला पंचायत राजनांदगांव क्षेत्र क्रमांक 13 कुमरदा के भाजपा समर्पित गोपाल सिंह भुआर्य ने…
राजनांदगांव।ग्राम पंचायत खैरा में सरपंच पद के लिए हुए चुनाव में श्रीमती उषा दीपक चौहान…
This website uses cookies.