मध्यप्रदेश:13 साल की छात्रा ने रचा इतिहास, 10वीं के बाद सीधे 12वीं पास की …

इंदौर में रहने वाली तनिष्का सुजीत (13) ने शिक्षा जगत में नया कीर्तिमान कायम किया है

मध्यप्रदेश(madhyapradesh) के इंदौर(indore) में रहने वाली तनिष्का सुजीत (13) ने शिक्षा जगत में नया कीर्तिमान कायम किया है। विलक्षण प्रतिभा की धनी लड़की ने आम विद्यार्थियों की तरह स्कूल जाने के बजाय स्वाध्यायी छात्रा के रूप में अपने घर में ही पढ़ाई करते हुए 10वीं के बाद सीधे 12वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की है।  

Advertisements

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सोमवार को कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम घोषित किया जिसमें तनिष्का ने वाणिज्य संकाय में 62.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। होनहार छात्रा ने अंग्रेजी (विशेष) और हिन्दी (सामान्य) में विशेष योग्यता भी हासिल की है।

छात्रा की इस कामयाबी में उसके शिक्षक माता-पिता अनुभा चंद्रन और सुजीत चंद्रन का बड़ा हाथ रहा है। लेकिन उसकी खुशी में शरीक होने के लिए उसके पिता सुजीत अब इस दुनिया में नहीं हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण उनकी दो जुलाई को शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। 

तनिष्का(tanishka) महज 13 साल की है और इतनी कम उम्र में 10वीं के बाद सीधे 12वीं पास करने वाली वह सूबे की संभवत: पहली छात्रा है। हालांकि, स्वाध्यायी छात्रा के रूप में 10वीं के बाद सीधे 12वीं की परीक्षा में बैठने की विशेष अनुमति के लिये उसके परिवार को सरकारी दफ्तरों के कई चक्कर काटने पड़े। 

तनिष्का की माता अनुभा ने मंगलवार को बताया कि हम भोपाल जाकर सरकारी अफसरों से कई बार मिले और नियम शिथिल करते हुए तनिष्का को 10वीं के बाद सीधे 12वीं की परीक्षा में बैठने की विशेष अनुमति देने के लिए बड़ी मुश्किल से राजी किया।  

उन्होंने बताया कि उनकी बेटी आम बच्चों की तरह केजी-1 और केजी-2 में नहीं पढ़ी है। उसकी विलक्षण प्रतिभा को देखते हुए शहर के एक निजी विद्यालय ने उसे केवल तीन साल की उम्र में सीधे कक्षा-1 में दाखिल किया था।

अनुभा ने बताया कि मेरी बेटी वर्ष 2015 से होम स्कूलिंग (स्वाध्यायी छात्रा के रूप में घर में पढ़ाई) कर रही है। अगर सही तरीके से पढ़ाया जाये, तो कोई भी बच्चा स्कूल के मुकाबले घर में बेहतर ज्ञान हासिल कर सकता है और खेल-कूद का मजा लेते हुए कई अतिरिक्त कौशल भी सीख सकता है। मेरे दिवंगत पति का भी यही सोचना था।” 

इस बीच, अपने अकादमिक कीर्तिमान से उत्साहित तनिष्का ने बताया कि मैं भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की अधिकारी बनना चाहती हूं। इसके साथ ही नृत्य में पीएचडी करना चाहती हूं। छात्रा ने बताया कि वह मलयालम और उर्दू सरीखी भारतीय भाषाओं के साथ अमेरिकी और ब्रितानी लहजे में अंग्रेजी बोलना भी सीख रही है। तनिष्का ने अगला अकादमिक लक्ष्य भी तय कर लिया है। छात्रा ने कहा, “अब मैं सीधे बी. कॉम अंतिम वर्ष की परीक्षा में बैठना चाहती हूं।”

sourcelink

Lokesh Rajak

Recent Posts

बड़ी खबर: राजनांदगांव फ्लाईओवर में हुआ दर्दनाक हादसा, युवक की मौत, एक गंभीर मेडिकल कॉलेज में भर्ती…

राजनांदगांव। शहर से गुजरने वाले फ्लावर में आज दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। मिली…

7 mins ago

रायपुर : खारुन नदी तट पर छठी मैया की मंगल आरती में शामिल हुए मुख्यमंत्री…

जलस्रोतों के संरक्षण व संवर्द्धन का संकल्प लेने मुख्यमंत्री ने किया आह्वान खारुन नदी तट…

12 mins ago

न्याय की गुहार लगाने न्यायालय पहुंचा भालू! दो दिनों से परिसर में डाल रखा है डेरा…

कांकेर के जिला न्यायालय परिषर में एक बार फिर भालू घुस आया है। बीते दिन…

16 mins ago

रायपुर : पूर्व राज्यसभा सांसद एवं प्रख्यात समाज सेवी गोपाल व्यास को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई…

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, पूर्व राज्यपाल श्री रमेश बैस एवं उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने…

22 mins ago

पूर्व सरपंच ने फिर दिखाई दंबगईग्रामीण के साथ बेवजह की मारपीट …

डोंगरगढ़ l डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत पलांदुर के पूर्व सरपंच मानिक लाल वर्मा ने…

37 mins ago

ठंड ने दी दस्तक ऊनी कपड़ों का बाजार सजा‌…

राजनांदगांव। देश के उतरी इलाकों से आ रही ठंडी हवाओं से जिले का तापमान गिर…

3 hours ago

This website uses cookies.