मध्यप्रदेश:13 साल की छात्रा ने रचा इतिहास, 10वीं के बाद सीधे 12वीं पास की …

इंदौर में रहने वाली तनिष्का सुजीत (13) ने शिक्षा जगत में नया कीर्तिमान कायम किया है

मध्यप्रदेश(madhyapradesh) के इंदौर(indore) में रहने वाली तनिष्का सुजीत (13) ने शिक्षा जगत में नया कीर्तिमान कायम किया है। विलक्षण प्रतिभा की धनी लड़की ने आम विद्यार्थियों की तरह स्कूल जाने के बजाय स्वाध्यायी छात्रा के रूप में अपने घर में ही पढ़ाई करते हुए 10वीं के बाद सीधे 12वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की है।  

Advertisements

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सोमवार को कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम घोषित किया जिसमें तनिष्का ने वाणिज्य संकाय में 62.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। होनहार छात्रा ने अंग्रेजी (विशेष) और हिन्दी (सामान्य) में विशेष योग्यता भी हासिल की है।

छात्रा की इस कामयाबी में उसके शिक्षक माता-पिता अनुभा चंद्रन और सुजीत चंद्रन का बड़ा हाथ रहा है। लेकिन उसकी खुशी में शरीक होने के लिए उसके पिता सुजीत अब इस दुनिया में नहीं हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण उनकी दो जुलाई को शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। 

तनिष्का(tanishka) महज 13 साल की है और इतनी कम उम्र में 10वीं के बाद सीधे 12वीं पास करने वाली वह सूबे की संभवत: पहली छात्रा है। हालांकि, स्वाध्यायी छात्रा के रूप में 10वीं के बाद सीधे 12वीं की परीक्षा में बैठने की विशेष अनुमति के लिये उसके परिवार को सरकारी दफ्तरों के कई चक्कर काटने पड़े। 

तनिष्का की माता अनुभा ने मंगलवार को बताया कि हम भोपाल जाकर सरकारी अफसरों से कई बार मिले और नियम शिथिल करते हुए तनिष्का को 10वीं के बाद सीधे 12वीं की परीक्षा में बैठने की विशेष अनुमति देने के लिए बड़ी मुश्किल से राजी किया।  

उन्होंने बताया कि उनकी बेटी आम बच्चों की तरह केजी-1 और केजी-2 में नहीं पढ़ी है। उसकी विलक्षण प्रतिभा को देखते हुए शहर के एक निजी विद्यालय ने उसे केवल तीन साल की उम्र में सीधे कक्षा-1 में दाखिल किया था।

अनुभा ने बताया कि मेरी बेटी वर्ष 2015 से होम स्कूलिंग (स्वाध्यायी छात्रा के रूप में घर में पढ़ाई) कर रही है। अगर सही तरीके से पढ़ाया जाये, तो कोई भी बच्चा स्कूल के मुकाबले घर में बेहतर ज्ञान हासिल कर सकता है और खेल-कूद का मजा लेते हुए कई अतिरिक्त कौशल भी सीख सकता है। मेरे दिवंगत पति का भी यही सोचना था।” 

इस बीच, अपने अकादमिक कीर्तिमान से उत्साहित तनिष्का ने बताया कि मैं भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की अधिकारी बनना चाहती हूं। इसके साथ ही नृत्य में पीएचडी करना चाहती हूं। छात्रा ने बताया कि वह मलयालम और उर्दू सरीखी भारतीय भाषाओं के साथ अमेरिकी और ब्रितानी लहजे में अंग्रेजी बोलना भी सीख रही है। तनिष्का ने अगला अकादमिक लक्ष्य भी तय कर लिया है। छात्रा ने कहा, “अब मैं सीधे बी. कॉम अंतिम वर्ष की परीक्षा में बैठना चाहती हूं।”

sourcelink

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव : गठूला में हुआ बड़ा एक्सीडेंट-ट्रक की मार से कटा पेट बजरंग दल एवं पशु चिकित्सालय के प्रयासों से हुआ सफल उपचार…

राजनांदगांव। राजनांदगांव के समीपस्थ गांव ग्राम गठुला में एक गाय का पेट ट्रक की चपेट…

4 hours ago

राजनांदगांव : आंगनबाड़ी केन्द्र बच्चों के लिए संस्कार केन्द्र की तरह : कलेक्टर…

*-कलेक्टर की अध्यक्षता में पोषण पखवाड़ा 2025 अंतर्गत जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन*…

4 hours ago

राजनांदगांव : राजनांदगांव में जल संकट: गिरता भूजल स्तर और प्रशासनिक प्रयास…

- 54620 हेक्टेयर क्षेत्र में धान के बदले अन्य फसलों का हुआ विस्तार - जिला…

16 hours ago

राजनांदगांव : सीईओ जिला पंचायत ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा…

- प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 15 अप्रैल तक सर्वे का कार्य प्राथमिकता से करें…

16 hours ago

राजनांदगांव : सीएमएचओ ने शहर के निजी अस्पताल संचालकों की ली बैठक…

राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन द्वारा सीएमएचओ कार्यालय…

16 hours ago

राजनांदगांव : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के विशेष प्रयासों से नलकूप खनन के लिए 99 लाख 36 हजार रूपए की स्वीकृति पर ग्रामीणों ने किया आभार व्यक्त…

राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025।  विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के विशेष प्रयासों से राजनांदगांव विकासखंड…

18 hours ago

This website uses cookies.