राजनांदगांव 10 फरवरी – महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने आज आनंद वाटिका का निरीक्षण कर वही निगम आयुक्त श्री चंद्रकांत कौशिक, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्वश्री सतीश मसीह, संतोष पिल्ले, सुनीता फडनवीस, राजेश गुप्ता चम्पू, गणेश पवार, राजा तिवारी की उपस्थिति मंे तकनीकि अधिकारियों एवं विभागीय प्रमुखों की बैठक लेकर बजट प्रावधानों के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली।
महापौर श्रीमती देशमुख ने बैठक में बजट क्रियान्वयन के संबंध में बिंदूवार चर्चा कर कार्य के संबंध में जानकारी लेते हुये शासन को भेजे गये प्रस्ताव के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने गो धन न्याय योजना की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। इस संबंध मेें आयुक्त श्री कौशिक ने कहा कि निगम द्वारा रेवाडीह,नवागांव, लखोली एवं मोहारा में गोबर सह गौठान केन्द्र बनाया गया है। जहॉ शहर से एकत्र गोबर को लाकर कृषि विभाग के अधिकारियों के सहयोग से खाद बनाने की प्रक्रिया की जा रही है। महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि गो धन न्याय योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये।
पौनी पसारी योजना के संबंध में निगम द्वारा की गयी कार्यवाही के संबंध मंे महापौर श्रीमती देशमुख द्वारा जानकारी ली गयी, जिसपर कार्यपालन अभियंता श्री दीपक जोशी ने कहा कि उक्त योजना के तहत 4 स्थानों पर चबूतरा निर्माण कार्य प्रारंभ है। महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि उक्त निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कराया जाये, ताकि माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की मंशानुरूप छोटे व्यवसाय करने वाले लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने बजट समीक्षा के तहत शव फ्रिजर महापौर निधि से क्रय करने के संबंध में जानकारी ली तथा एटीएम मशीन की स्थापना,एवं गढ कलेवा खोले जाने के साथ साथ चौक चौराहों में लगे ट्रेफिक सिग्नल पर नागरिकों की सुविधा के लिये शेड निर्माण तथा छत्तीसगढ पारंपरिक परिप्रेक्ष्य में सौदर्यीकरण किये जाने के संबंध मेें जानकारी ली। कार्यपालन अभियंता श्री जोशी ने बताया कि शव फ्रिजर व स्वर्ग रथ क्रय की प्रक्रिया की गयी है तथा गढकलेवा खोले जाने की प्रक्रिया पूर्णता की ओर है। इसके अलावा मेडिकल काम्पलेक्स निर्माण के लिये भूमि की मांग की गयी है। पुत्रिशाला में काम्पलेक्स निर्माण हेतु शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। शेष व्यवसायिक परिसर निर्माण किये जाने प्रक्रिया की जा रही है। महापौर श्रीमती देशमुख ने अन्य प्रावधानो को भी प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वयन करने निर्देशित किये।
बैठक के उपरांत महापौर श्रीमती हेमा देशमुख द्वारा द्वारा आनंदवाटिका का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री माननीय श्री मोहम्मद अकबर द्वारा राजनांदगांव प्रवास के दौरान इसका लोकार्पण किया जायेगा। निमार्णाधीन योगा हाल निरीक्षण के दौरान उन्होने कहा कि इसका कार्य अविलंब पूर्ण किया जाये ताकि नगरीय प्रशासन मंत्री माननीय शिव डहरिया जी के हाथो इसका लोकार्पण कराया जा सके। इस अवसर पर दोनो कार्यपालन अभियंता श्री दीपक जोशी व श्री यू.के.रामटेके,लेखा अधिकारी श्री यू.ए. वर्मा,स्वास्थ्य अधिकारी श्री अजय यादव, सहायक अभियंता श्री अतुल चोपडा व श्री संदीप तिवारी, उपअभियंतागण सर्वश्री दीपक माहला,हरशिंकर वर्मा,देवव्रत सिंह,सुश्री सुषमा साहू,श्रीमती गरिमा वर्मा, श्रीमती ज्योति साहू आदि उपस्थित थे।
अन्य राज्यों से अवैध शराब छत्तीसगढ़ में नहीं आना चाहिए - सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी)…
राजनांदगांव 08 नवम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने नगर पालिकाओं…
नगर पालिका निर्वाचन 2024-25 राजनांदगांव 08 नवम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय…
- बच्चों को जंक फूड, पैकेट फूड से बचाने तथा बच्चों में अच्छी पोषण आदतों…
-जन समस्या निवारण शिविर में 86 आवेदन मिले, डीएमएफ मद से ग्राम पंचायत मानपुर को…
- जिले में हर्षोल्लास उमंग के साथ मनाया गया राज्योत्सव - विभागीय स्टॉल में दिखी…
This website uses cookies.