राजनांदगांव 12 मई। कोरोना आपदा के चलते शहर मे हो रही समस्या एवं उनके निराकरण सुझाव हेतु महापौश्र श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख क नेतृत्व में ट्रक यूनियन के अध्यक्ष हरमैल सिंग, चैम्बर आॅफ कामर्स के अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद बाफना जी, मिनी बस यूनियन के अध्यक्ष रईस अहमद शकील एवं यूनियन के अन्य सदस्यां ने की प्रभारी मंत्री महोम्मद अकबर जी से नगर निगम में विडियों कांफ्रेंसिंग। सर्वप्रथम महापौर जी द्वारा सभी यूनियन के अध्यक्ष एवं सदस्यों का परिचय कराया एवं मंत्री जी को विडियों काॅन्फे्रसिंग के लिये आभार व्यक्त किया गया। महापौर से चर्चा के पश्चात विडियो कांफे्रंसिंग में विभिन्न मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई जिसमें मुख्यत चैम्बर आॅफ काॅमर्स ने सामग्रियोें के लोडिंग, अनलोडिंग के समय में परिवर्तन की बात रखी, लोडिंग अनलोडिंग के समय को बदल के सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक करने की बात रखी गयी। जिस पर प्रभारी मंत्री जी ने उक्त विषय पर विचार कर समय बदलने का आश्वाशन दिया। साथ ही सोशल डिस्टेनसिंग एवं अन्य मुद्दे पर प्रशासन द्वारा शिथिलता बरतने की भी बात की गयी। इसी प्रकार परिवहन संघ द्वारा रोड टैक्स में छुट के संबंध में बात कर के छूट को 3 महीने और बढाने की बात रखी गयी एवं बस चालकों को राहत प्रदान करते हुये बसों को पुनः शुरू करने की बात कही, जिस पर प्रभारी मंत्री जी द्वारा टैक्स रोड टैक्स के मुद्दे को आगामी कैबिनेट में रखने की बात की गई। लगभग 40 मिनट के वीडियोें कांफे्रंसिंग के दौरान अन्य मुद्दे पर भी चर्चा की गई, प्रभारी मंत्री जी ने शहर की व्यवस्था की भी जानकारी लिया एवं राजनांदगांव की जनता, व्यापारियों, दानदाताआंे, समाजसेवी संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों को सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया, मुख्य रूप से महापौर श्रीमती हेमा देशमुख के कार्यो की सराहना की एवं अन्य समस्याओं के भी जल्द निराकरण की बात कही। विडियों कांफ्रेस में महापौर श्रीमती देशमुख सहित खाद्य विभाग के प्रभारी सदस्य श्री संतोष पिल्ले, चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद बाफना, सचिव श्री आशीष अग्रवाल, मिनी बस यूनियन के अध्यक्ष श्री रईस अहमद शकील, आशीष पाण्डे, बलेन्द्रमल, हफीज वारशी एवं ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष हरमिन्दर सिंह, राजा सिंह, प्रवीण मेश्राम, हनी ग्रेवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
*सुशासन सप्ताह* *- पोट्ठ लईका पहल का रहा कारगर असर* *- 124 गंभीर रूप से…
राजनांदगांव नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 51 वार्ड है। नीचे दिए गए सर्वे प्रश्नों…
06 आरोपीयों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल आरोपीयो ने अभ्यर्थीयो से लेनदेन कर उनके…
This website uses cookies.