जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में अलग से बनाए गए एक-एक टीकाकरण केन्द्र
महासमुन्द 11 मई 2021राज्य शासन द्वारा फ्रंटलाईन वर्कर श्रेणी में शामिल किए गए पत्रकार और वकीलों ने आज महासमुन्द सहित पाॅचों विकासखण्ड मुख्यालयों मेें अलग से बनाए गए टीककरण केन्द्रों में जाकर अपनी सुविधानुसार कोविड का टीका लगवाया। कलेक्टर डोमन सिंह ने फ्रंटलाईन वर्कर श्रेणी में शामिल पत्रकार और वकीलों के लिए जले के हर विकासखण्ड में एक-एक टीकाकरण केन्द्र बनवाया था।
इन केन्द्रों में 100-100 टीकाकरण लगाने की व्यवस्था की गई थी। टीकाकरण केन्द्रों में प्रिंट और इलेक्ट्राॅनिक मीडिया और वेब पोर्टल अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों, ब्यूरो चीफ, जिला संवाददाता के साथ ही साप्ताहिक, पाक्षिक समाचार पत्र के संपादक, संवाददाता ने टीकाकरण कराया। निर्देशानुसार जिला जनसम्पर्क महासमुन्द कार्यालय और व्हाट्सएप के माध्यम से पत्रकारों को अलग से बनाए गए टीकाकरण केन्द्रों में स्वैच्छिक टीकाकरण के लिए प्रमाण पत्र जारी किए थे। काफी पात्र पत्रकारों ने पहले से ही टीका लगवा लिया था।
जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा से मिली जानकारी के अनुसार बनाए गए टीकाकरण केन्द्रों में कुल 251 पत्रकार और वकीलों ने स्वेच्छा से टीकाकरण कराया। महासमुन्द में बृजराज पाठशाला में बनाए गए टीकाकरण केन्द्र में शत्-प्रतिशत् टीकाकरण हुआ। वहीं बागबाहरा के शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल भानपुर में 90 पत्रकार और वकीलों ने वैक्सीन लगवाई। बसना के सरस्वती शिशु मंदिर में 10 और सरायपाली के शासकीय आदर्श हायर सेकेन्डरी स्कूल में 11 पत्रकारों और वकीलों ने टीकाकरण कराया।
वहीं पिथौरा विकासखण्ड मुख्यालय के टीकाकरण केन्द्र शासकीय रणजीत कृषि उच्चतर माध्यमिक शाला में 40 पत्रकार और वकीलों ने कोविड-19 का टीका लगवाया। इस प्रकार कुल 251 पत्रकार और वकीलों ने आज बनाए गए केन्द्र पर जाकर स्वेच्छा और उत्साह के साथ टीका लगवाया और सेल्फी स्टैंड में जाकर सेल्फी ली।
राजनांदगांव नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 51 वार्ड है। नीचे दिए गए सर्वे प्रश्नों…
06 आरोपीयों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल आरोपीयो ने अभ्यर्थीयो से लेनदेन कर उनके…
राजनांदगांव 21 दिसम्बर 2024। राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के…
*- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों ने जाहिर की खुशी* *- शासन…
अनुपस्थित एवं कार्यालय में अभिलेख संधारण में अनियमिता पाए जाने पर ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार…
- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों में खुशी - सरकार किसान के…
This website uses cookies.