मुंगेली12 जून 2021मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज जिला मुख्यालय के राजधानी रायपुर से वर्चुअल तरीके से स्थानीय पुराना बस स्टैंड स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में 153 करोड़ 91 लाख 60 हजार रूपये की 131 कार्यो का लोकार्पण और 122 करोड़ 20 लाख 59 हजार रूपये की 93 निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जिले के ग्राम पंडोतरा के अन्नदाता स्वसहायता समूह की अध्यक्ष कमला गवेल से बात की।
जिले के ग्राम पंडोतरा के अन्नदाता स्वसहायता समूह की अध्यक्ष कमला गवेल ने बताया कि राज्य शासन द्वारा स्वसहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावंलबी बनाने के लिए महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा गोठान में संग्रहित गोबर से वर्मी कम्पोस्ट खाद तैयार किया जा रहा है। इसी क्रम में उनके द्वारा भी गोठान में संग्रहित गोबर से वर्मी कम्पोस्ट खाद तैयार किया जा रहा है। उनके द्वारा तैयार की गई वर्मी कम्पोस्ट खाद को बेचकर उसे 58 हजार रूपये लाभ प्राप्त हुआ है। जो उनके आत्मनिर्भर बनने की मार्ग को प्रशस्त किया है।
गवेल ने बताया कि इसके अलावा उनके द्वारा बारी विकास का भी कार्य किया जा रहा है। बारी विकास का कार्य में विभिन्न प्रकार की सब्जियों का उत्पादन किया जा रहा है। उत्पादित सब्जियों को बिक्री कर उनके द्वारा 5 हजार रूपये का अतिरिक्त लाभ अर्जित किया है। इन योजनाओं के माध्यम से स्वावंलबी बनने की ओर अग्रसर होने और मुख्यमंत्री से अपनी बातों को साझा करने पर उन्होने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री बघेल ने अन्नदाता स्वसहायता समूह की अध्यक्ष गवेल को धन्यवाद दिया और उन्होने राज्य शासन की योजनाओं से सतत् आगे बढ़ने की समझाईश दी।
निर्मला जितेंद्र सिन्हा को कोसरिया यादव महासभा द्वारा भगवान श्री कृष्ण राधा की तैलचित्र भेंटकर…
दर्राबांधा में आयोजित मां कर्मा जयंती पर शामिल हुई जिला पंचायत सदस्य जागृति चुन्नी यदु**…
राजनांदगांव। पं. शिव कुमार शास्त्री कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सुरगी राजनांदगांव में शुक्रवार दिनांक…
राजनांदगांव। ग्राम पार्रीकला एवं अचानकपुर भाटागांव में भक्त माता कर्मा जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ…
राजनांदगांव 28 मार्च। नगर निगम सीमांतर्गत अवैध निर्माण एवं शासकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण…
राजनंादगांव 28 मार्च । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा बैठक में दिये गये निर्देश के…
This website uses cookies.