रायपुर- 09 नवम्बर 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने यहां अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्यगीत के रचयिता डाॅ. नरेन्द्र देव वर्मा पर केन्द्रित ‘‘ग्रामोदय’’ पत्रिका के विशेषांक तथा कला, साहित्य एवं संस्कृति की पत्रिका ‘‘बहुमत’’ के 101वें अंक का विमोचन किया। इस अवसर पर ‘‘ग्रामोदय’’ पत्रिका के सम्पादक मंडल के सदस्य श्री ललित कुमार वर्मा, प्रबंध संपादक श्री अरूण कुमार श्रीवास्तव और ‘बहुमत’ पत्रिका के संपादक श्री विनोद मिश्र तथा मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री विनोद वर्मा एवं दोनों पत्रिकाओं के प्रकाशन सहयोगी श्री साजिद भाई उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस अवसर पर कहा कि डाॅ. नरेन्द्र देव वर्मा ने 40 वर्ष के अपने छोटे से जीवन-काल में अनेक साहित्य और रचनाओं का लेखन किया। उनकी रचनाओं में छत्तीसगढ़ के लोक जीवन की चहल-पहल और सुख-दुख का मार्मिक विवरण मिलता है। डाॅ. वर्मा ने छत्तीसगढ़ी और हिन्दी भाषा में जो लेखन किया, यह हमारी बौद्धिक संपदा का प्रतीक है। डाॅ. नरेन्द्र देव वर्मा का लेखन कालजयी और महत्वपूर्ण है। इस मायने में ‘ग्रामोदय’ का यह विशेषांक उनके व्यक्तित्व और कृतित्व का सही मूल्यांकन करने की दिशा में उपयोगी और महत्वपूर्ण साबित होगा।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कला, साहित्य और संस्कृति की पत्रिका ‘बहुमत’ के अंक का विमोचन करते हुए कहा कि किसी साहित्यिक पत्रिका का 101वां अंक प्रकाशित होना हम सबके लिए और हमारे राज्य के बौद्धिक समाज के लिए बड़े गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि ‘बहुमत’ पत्रिका में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के स्थापित और प्रतिभा संपन्न रचनाकारों की रचनाएं प्रकाशित हो रही हैं, यह स्वयं में महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ‘ग्रामोदय’ और ‘बहुमत’ पत्रिकाओं के प्रकाशन पर खुशी व्यक्त करते हुए उनके संपादक मंडल के सदस्यों तथा इनमें शामिल समस्त रचनाकारों को अपनी ओर से बधाई और शुभकामनाएं दी।
राजनांदगांव। जिला मुख्यालय से लगभग 4 किलोमीटर दूर ग्राम गठूला और बोरी के बीच आज…
राजधानी रायपुर में पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर…
राजनांदगांव। शिक्षा विभाग ने दसवीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों…
- दुर्लभ किस्म के रंगीन शिमला मिर्च की खेती जिले में अपने तरह का पहला…
राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में इन दिनो राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेली जा रही है जहां…
User comments राजनांदगांव। महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के स्टाफ द्वारा लगातार जिला शिक्षा अधिकारी को…
This website uses cookies.