राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ना सिर्फ़ मजदूरों की चिंता की बल्कि भीषण गर्मी में पैदल चलने को मजबूर मजदूरों के लिए बस की व्यवस्था भी की है। इसी बीच सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर कई मजदूरों की चप्पले भी टूट गए थी, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन मजदूरों के पैरों की चिंता करते हुए इन्हें चरण पादुका भी उपलब्ध कराया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फेसबुक पर राजनंदगांव जिले के महाराष्ट्र बॉर्डर सीमा के बाघनदी क्षेत्र की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि “अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिले में प्रवेश करने वाले प्रवासी श्रमिकों, यात्रियों जो भीषण गर्मी में छत्तीसगढ़ आ रहे हैं और बिना चरण पादुका के तकलीफ में हैं उनके लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चरण पादुका का वितरण किया जा रहा है” मुख्यमंत्री ने यह बात लिखते हुए 2 तस्वीरें शेयर की है । पहली तस्वीर में मजदूरों के लिए पीछे लगी बस और मजदूर दिखाई दे रहे हैं , वहीं दूसरी तस्वीर में राजनांदगांव कलेक्टर और IBC24 न्यूज़ के राजनांदगांव जिला संवाददाता आलोक शर्मा दूरदर्शन के राजनांदगांव जिला संवाददाता परमानंद रजक दिखाई दे रहे हैं। मुख्यमंत्री के द्वारा शेयर की गई इस तस्वीरों के पीछे की मंशा जोखिम के बाद भी मजदूरों की सहायता के लिए स्थानीय प्रशासन और पत्रकारों के बेहतर काम को भी दर्शाती है।
राजनांदगांव। राष्ट्रीय राजधानी,नई दिल्ली देशहित के प्रति समर्पित भावना एवं समाजसेवा के क्षेत्र में किए…
पार्षदो व निगम के अधिकारियो व कर्मचारियों से मिल टीम भावना से काम करने कहा…
टंकी पूरा भरने पश्चात ही वाल्व खोलने के दिये निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्यवाही राजनांदगांव…
साफ सफाई रखने, कचरा व अपशिष्ट अलग डिब्बा मे रखने दिये निर्देश, खुला रखने पर…
साामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिये 10 मार्च से 2 अपै्रल 2025 तक प्रातः 11ः30 से…
रायपुर। सहायक संचालक छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम रायपुर के अधिकारी श्री अमित शुक्ला, और राजनांदगाव के…
This website uses cookies.