राजनांदगांव 5 जुलाई। प्रदेश के नागरिकों को शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित सेवाओं का लाभ निर्धारित समय सीमा में सूचारू रूप से उनके घर पर मितान के माध्यम से उपलब्ध कराने राज्य शासन द्वारा 1 मई 2022 को मुख्यमंत्री मितान योजना प्रारंभ की गयी है। योजना के तहत टोल फ्री नं. 14545 पर कॉल करने पर नगर निगमों द्वारा जन्म प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र सुधार, मृत्यु प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र मंे सुधार, विवाह प्रमाण पत्र एवं गोमास्ता लायसेंस, बच्चों का आधार कार्ड तथा जाति निवास प्रमाण पत्र बनाकर आम नागरिकों को उनके घर तक मितान के माध्यम से पहुॅचाकर दिया जा रहा है।
योजना में विस्तार करते हुये शासन द्वारा राशन कार्ड बनाकर भी मितान के माध्यम से घर तक पहुचाने सम्मिलित किया गया है, जिसका क्रियान्वयन नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। इसी कडी में आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने छ.ग. असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा के सदस्य श्री विरेन्द्र चौहान, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य श्री मधुकर वंजारी व श्री संतोष पिल्ले, समाजसेवी श्री राजू डागा व योजना के नोडल अधिकारी श्री भूपेन्द्र वाडेकर ने स्टेडियम वार्ड के माधुरी अजय ज्ञानचंदानी को ए.पी.एल. राशन कार्ड मितान के साथ पहुचाया। महापौर श्रीमती देशमुख को माधुरी ज्ञानचंदानी ने धन्यवाद देते हुये कहा कि इस योजना से घर बैठे हमारा राशन कार्ड बन कर मिल गया।
उन्होंने कहा कि पूर्व में राशन कार्ड बनाने के लिये आवेदन देने जाने के साथ साथ राशन कार्ड लेने भी जाना पडता था और राशन कार्ड बनने में समय भी लगता था। माननीय मुख्यमंत्री जी की मितान योजना आने से टोल फ्री नं. 14545 पर कॉल करने पर घर बैठे एक ही दिन में राशन कार्ड मिल गया। महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी प्रदेश के हर व्यक्ति की चिंता कर रहे है, और उनकी सोच की सभी जन कल्याणकारी योजना का लाभ हर व्यक्ति को मिले। उन्होंने कहा कि मितान योजना का जो लाभ आपको मिला आप अपने आस पास व जान पहचान के लोगो को भी इसके बारे में जानकारी देवे ताकि सभी इस योजना का लाभ उठा सके।
राजनांदगांव। जिला मुख्यालय से लगभग 4 किलोमीटर दूर ग्राम गठूला और बोरी के बीच आज…
राजधानी रायपुर में पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर…
राजनांदगांव। शिक्षा विभाग ने दसवीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों…
- दुर्लभ किस्म के रंगीन शिमला मिर्च की खेती जिले में अपने तरह का पहला…
राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में इन दिनो राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेली जा रही है जहां…
User comments राजनांदगांव। महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के स्टाफ द्वारा लगातार जिला शिक्षा अधिकारी को…
This website uses cookies.