राजनांदगांव। महिला के मोबाइल को हैक करके 2 लाख 89 हजार रुपये गायब कर देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को झारखंड राज्य के जिला देवघर से अपनी हिरासत में लिया। आरोपियों के पास से 3 मोबाइल तथा 3 सिम कार्ड भी जप्त किये हैं। पुलिस ने धारा 318 (4) का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरु की थी।
गोटाटोला थाना में पीड़ित नवली बाई निवासी गोटाटोला ने शिकायत दर्ज करायी कि उसके मोबाईल नम्बर 9669997731 में फोन के माध्यम से मोबाइल हैक कर अलग-अलग ट्रांजेक्शन के रूप में फ्राड किया गया है। कुल 2,89,000/- रूपयों को ऑनलाइन फोन के माध्यम से धोखाधड़ी करने की लिखित शिकायत पर थाना गोटाटोला जिला मोहला मानपुर अ. चौकी में धारा 318(4) बी. एन. एस, का अपराध कायम किया गया।
विवेचना के दौरान सायबर सेल की तकनीकी सहायता से एवं बैंक से प्राप्त जानकारी के आधार पर धोखाधड़ी करने वाले अज्ञात आरोपी का पता तलाश करने पर उक्त संदिग्ध मोबाईल नम्बर का टॉवर लोकेशन देवघर झारखण्ड का होना पाया गया।
संदिग्ध मोबाईल नम्बर एवं धोखाधड़ी से सबंधित खाता विकास कुमार यादव पिता महेंद्र प्रताप (22 वर्ष), मुकेश यादव पिता महेंद्र यादव (26 वर्ष) ग्राम जागनाडीह थाना देवपुरी जिला देवघर झारखण्ड का होना पाया गया।
आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने घटना दिनांक को घटना करना स्वीकार किया। आरोपी के द्वारा घटना कारित करने में आरोपी के द्वारा लोगों को ऑनलाइन मोबाईल फोन के माध्यम से ठगी धोखाधड़ी करने में उपयोग करने वाले 03 नग मोबाईल फोन, 03 नग सिम कार्ड जप्त कर कार्यवाही की गयी। आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.