मोहला। जिला मुख्यालय मोहला के प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास में अध्यनरत दो दो छात्राओं की रक्षाबंधन त्यौहार में संदिग्ध मौत हो गई है। दोनों आदिवासी छात्राएं सातवीं एवं दसवीं कक्षा में अध्ययनरत थी हॉस्टल से परिवार जनों के साथ घर पहुंची और अलग अलग गांवो में इनकी मौत हो गई। दोनों नाबालिक छात्राओं का आज अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम मोहड तथा मानपुर विकासखंड के परालझरी (टोहे) में परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार किया गया है। दो होनहार छात्राओं की संदिग्ध मौत से जहां परिवार स्तब्ध है ।
मान्यता अमरिया पिता ठेलसिह उमरिया उम्र 12 वर्ष निवासी मोहड़ थाना अंबागढ़ चौकी तथा सपना जाड़े पिता भारत जाड़े ग्राम परालझरी टोहे थाना मानपुर जिला मुख्यालय में स्थित प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास में अध्ययनर थी। रक्षाबंधन की छुट्टी में शनिवार 17 अगस्त को दोनों बच्चिया अपने परिजनों के साथ अपने-अपने घर गई और तबीयत बिगड़ने पर दोनों छात्रों की रक्षा बंधन की रात संदिग्ध मौत हो गई।
आज दोनों छात्राओं की ग्राम मोहड़ व परालझरी में अंतिम संस्कार किया गया है। हॉस्टल में अध्ययनरत दो दो छात्राओं की संदिग्ध मौत पर हॉस्टल वार्डन श्रद्धा देशमुख का कहना है कि सातवीं कक्षा की छात्रा का हार्ट अटैक से मौत हुआ है और वहीं दसवीं कक्षा के छात्र की झोला छाप डॉक्टर से इलाज कराने के कारण मौत हुई है।
मानपुर विकासखंड के परालझरी में निवासरत दसवीं की छात्रा सपना जाड़े रक्षाबंधन में अपने मौसी के घर कांकेर जिले के दुर्गुकोंदल कोंडूंज थाना कोड़ेखूसें गई हुई थी। जहां त्यौहार की आधी रात उसकी भी मौत हो गई। खबर मिलने के बाद परिजन बस्तर से शव लेकर आज उसका अंतिम संस्कार रीति-रिवाज के साथ परालझरी गांव में पूर्ण किए।
मृत अवस्था में ले गये अस्पताल
सातवीं कक्षा की छात्रा मान्यता अमरिया रक्षाबंधन के त्योहार पर शनिवार को अपने परिजनों के साथ मोहड गांव पहुंची रक्षाबंधन की रात अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई आनन-फानन में परिजनों के द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंबागढ़ चौकी लाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया परंतु छात्रा की मौत की सूचना जिले के वरिष्ठ अधिकारी एवं पुलिस को नहीं दी गई।
पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग द्वारा पद्मश्री गोविंद राम निर्मलकर ऑडिटोरियाम एवं कमला देवी राठी…
अवैध प्लाटिंग पर निगम की कार्यवाही राजनांदगांव 11 जनवरी। शासन निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा निगम…
पूर्व सांसद मधुसूदन को पुष्पमाला पहनाकर श्रद्धेय प्रदीप मिश्र ने दिया जनसेवा का आशीर्वाद सपरिवार…
बीमा सखी बनी 31 लखपति दीदियांराजनांदगांव 11 जनवरी 2025। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री…
राजनांदगांव 11 जनवरी 2025। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में…
राजनांदगांव 11 जनवरी 2025। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा…
This website uses cookies.