मोहला 10 दिसंबर 2024। उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा ने आज जिला मोहला-मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले वासियों को अनेक विकास कार्यों की सौगातें दी। उन्होंने ग्राम पंचायत पेन्दाकोड़ो में आयोजित कार्यक्रम में 14 करोड़ 07 लाख 13 हजार रूपये की लागत से निर्मित 55 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। साथ ही 12 करोड़ 69 लाख 13 हजार रूपये की लागत से निर्मित होने जा रहे 80 विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा ने क्षेत्र वासियों की मांग पर अनेक विकास कार्यों की घोषणा की।
उन्होंने ग्राम पंचायत पेन्दाकोड़ो में गढ़माता मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की। इसी तरह उन्होंने यहां सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की। गोटाटोला में सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 04 लाख रुपए, मानपुर से मोहला होते हुए धोबेदण्ड हाईवे से मुख्यसड़क तक सड़क निर्माण कार्य के लिए आकलन तैयार कर प्रस्तावित कार्य को प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री सड़क से राशि स्वीकृत करने की घोषणा की। उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात देते हुए 22 ग्राम पंचायत में सामुदायिक वन अधिकार पट्टा आबंटन के लिए अभिलंब प्रकरण तैयार कर सामुदायिक वन अधिकार पट्टा आवंटित करने निर्देशित किया। इसी प्रकार उन्होंने ग्राम कुल्हारदोह में रंगमंच निर्माण कार्य के लिए 02 लाख रूपये, ग्राम मजियापार में नवीन मंच निर्माण कार्य के लिए 02 लाख रूपये स्वीकृत करने की घोषणा की।
उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा सुगम, सुचिता और सुशासन के साथ नैतिक मूल्यों का निर्वहन करते हुए जन सरोकार के कार्यों को प्राथमिकता से किया जा रहा है। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य और देश की जनता से किये गये हर वादे को प्राथमिकता देते हुए शिद्दत के साथ पूरा करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक नैतिक मूल्यों का निर्वहन करते हुए बिना किसी भेदभाव के सभी क्षेत्रों का विकास किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि देश और राज्य में विकास की नई रेखा खींचने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता की भावना का सम्मान करते हुए राम मंदिर निर्माण का कार्य किया गया है।
इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने जिला गठन के उपरांत जिले में हुए विकास कार्यों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि जिले में विभिन्न विकास योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिले के विकास में अनेक अधोसंरचना का कार्य किया जा रहा है। जिससे जिला लक्ष्य की ओर निरंतर अग्रसर हो रहा है।
इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न भागों में हुए उपलब्धियो को रेखांकित किया। उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि उल्लेखनीय कार्य के परिणाम स्वरुप जिले में नक्सलवाद में कमी आई है। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि भूतपूर्व विधायक श्री संजीव शाह, श्री मदन साहू, श्री रमेश हिड़ामें, श्रीमती नम्रता सिंह, श्री नरसिंग भण्डारी, सरपंच श्रीमती शांति बाई कचलामें, सहित सभी जनप्रतिनिधिगण, पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह, अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र पाटले, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, परियोजना निदेशक श्री हेमंत ठाकुर, एसडीएम मोहला श्री हेमेंन्द्र भुआर्य, एसडीएम श्री अमित नाथ योगी, जिला स्तरीय अधिकारीगण, एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.