मोहला 05 जुलाई 2023। एनडीआरएफ लेफ्टिनेंट कर्नल श्री बी बी शिंदे की टीम द्वारा अंबागढ़ चौकी के नदी किनारे बसे संभावित बाढ़ क्षेत्र के गांव का भ्रमण सह निरीक्षण किया गया। इस दौरान एनडीआरएफ की टीम के द्वारा बाढ़ की स्थिति में नागरिकगणों को रखे जाने वाले सुरक्षित स्थानों को चिन्हित किया गया। इस दौरान टीम के द्वारा नदी के तट पर बसे गांव के आसपास कटान क्षेत्र का जायजा लिया गया। लेफ्टिनेंट कर्नल ने बताया कि जिले में संभावित बाढ़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व से तैयारी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि नदी नाले उफान पर होने की इस स्थिति में नागरिकों को सुरक्षित रखा जा सके, इसे ध्यान में रखते हुए यह निरीक्षण किया जा रहा है। टीम द्वारा मोंगरा बैराज का मुआयना कर बांध में जल भराव की स्थिति का जायजा लिया गया।
बैराज में जल भराव की स्थिति के आधार पर रणनीति तय किया गया। लेफ्टिनेंट कर्नल ने कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री एस जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह, एडीएम श्रीमती प्रेमलता चंदेल, एसडीएम मोहला श्री हेमेंद्र भूआर्य से भेंट कर आवश्यक चर्चा किये। आपदा प्रबंधन एवं क्षेत्रों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर, सहायक अधीक्षक भू अभिलेख श्रीमती पुष्पलता, सुश्री सुषमा मंडावी, नायब तहसीलदार श्री दिनेश साहू उपस्थित थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.