– सड़क दुर्घटना से आकस्मिक मौत परिवार के लिए एक वज्रपात है दुर्घटना रोकने सभी उपाय करें-कलेक्टर
मोहला 26 नवंबर 2024। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति एवं पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह ने आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेकर जिले में सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने और सड़क दुर्घटना रोकने के लिए सभी प्रकार के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने संवेदनशीलता के साथ कहा कि सड़क दुर्घटना से आकस्मिक मौत किसी परिवार के लिए वज्रपात की तरह है। उन्होंने कहा कि आकस्मिक मौत परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने कहा कि जिले के अंतर्गत दुर्घटना जन्य स्थानों का चिन्हांकन कर दुर्घटना को रोकने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें। साथ ही दुर्घटना होने के कारणों को भी संज्ञान में लेकर समस्या को दूर करने के लिए कार्ययोजना तैयार करने कहा है।
पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने आवश्यकता अनुसार गति अवरोधक बनाने, दुर्घटना जन्य स्थल पर रेडियम प्लेट लगाने, क्षतिग्रस्त सड़कों का मरम्मत करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य मार्गों पर अवैध कब्जा और अतिक्रमण को हटाने निर्देशित किया गया है। सड़क दुर्घटना को रोकने की दिशा में दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट अनिवार्य से पहने एवं चार पहिया वाहनों को सीट बेल्ट बांधने के लिए जन जागरूकता लाने कहा गया है। साथ ही लोगों को यह समझाइश देने कहा गया है कि शराब सेवन कर वाहन ना चलाएं। शराब सेवन कर दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों पर जुर्माने की कार्रवाई करने निर्देशित किया गया है।
कलेक्टर ने जिले में मोटर साइकिल विक्रेता एजेंसियों को वाहन विक्रय के दौरान हेलमेट अनिवार्य रूप से वाहन क्रय कर्ता को निर्धारित राशि के साथ मुहैय्या कराने के लिए एजेंसियों को निर्देशित करने कहा है। बिना लाइसेंस के वाहन चालकों पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी वाहन चालकों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य किया गया है। लोगों को आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की सुविधा मिल सके, इसके लिए समय-समय पर लर्निंग लाइसेंस बनाने हेतु शिविर का आयोजन करने कहा गया है।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने एक नई परंपरा की शुरुआत करते हुए विभिन्न दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने कहा गया है। यह प्रयास सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को राहत एवं सहायता पहुंचाने के लिए अन्य व्यक्तियों के लिए प्रेरित कारी होगा।
बैठक में हिट एंड रन के संबंध में त्रैमासिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि अज्ञात वाहन से दुर्घटना के चलते मृत्यु हो जाने की दशा में 2 लाख रुपए एवं घायल हो जाने पर 50 हजार रुपये सहायता राशि देने का प्रावधान है। बैठक में ग्राम पंचायत धोबेदण्ड के पास जिंग जैग बैरिकेड लगाने पर विचार किया गया है।
इसी प्रकार बिहरी कला मुख्य मार्ग पर लगने वाले सब्जी बाजार को विस्थापित कर समुचित स्थल का व्यवस्था के लिए आवश्यक कार्यवाही करने कहा गया है। नल जल योजना अंतर्गत पाइप लाइन बिछाने के दौरान खोदे गए गड्ढे को ठेकेदार के माध्यम से शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए है।
ऐसे सड़कों को खोद कर खुला छोड़ देने और मरम्मत नहीं किए जाने पर संबंधित ठेकेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, आबकारी विभाग, लोक निर्माण विभाग, औषधि प्रशासन विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
राजनांदगांव नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 51 वार्ड है। नीचे दिए गए सर्वे प्रश्नों…
06 आरोपीयों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल आरोपीयो ने अभ्यर्थीयो से लेनदेन कर उनके…
राजनांदगांव 21 दिसम्बर 2024। राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के…
*- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों ने जाहिर की खुशी* *- शासन…
अनुपस्थित एवं कार्यालय में अभिलेख संधारण में अनियमिता पाए जाने पर ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार…
- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों में खुशी - सरकार किसान के…
This website uses cookies.