छत्तीसगढ़

मोहला : कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की, ठेकेदारों को दिए समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश…

कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने की पीएचई, विद्युत एवं क्रेडा विभाग की योजनाओं की समीक्षा

Advertisements

            मोहला 16 दिसंबर 2024। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, क्रेडा विभाग, विद्युत विभाग सहित जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत सभी निर्माण एजेंसियों की संयुक्त बैठक ली। बैठक में विभिन्न निर्माण एजेंसियों के ठेकेदारों से बारी-बारी से कार्यों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली गई। कलेक्टर ने लंबित कार्यों पर विशेष ध्यान देते हुए सभी ठेकेदारों को निर्देश दिया कि वे समय से पूर्व प्राथमिकता के साथ कार्यों को पूर्ण करें।

         कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण हों और तय मापदंडों के अनुसार पूरे किए जाएं। बैठक के दौरान निर्माण एजेंसियों को जल जीवन मिशन के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए समर्पित प्रयास करने और समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने की बात कही गई। कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि परियोजनाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही कलेक्टर ने जिन ठेकेदारों की प्रगति अत्यंत धीमी तथा संतोषप्रद नहीं है, तथा ऐसे ठेकेदार जिन्होंने अभी तक कार्य प्रारंभ नहीं किए हैं, उनकी जानकारी लेते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।


         कलेक्टर ने जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जल जीवन मिशन के विभिन्न कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी के साथ लोगों के घरों तक गुणवत्तापूर्ण कार्य करते हुए पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। बैठक में जल जीवन मिशन अंतर्गत एकल ग्राम-समूह नल-जल प्रदाय योजना, सोलर पंप आधारित मिनी जल प्रदाय योजना, स्वीकृत योजनाओं में स्रोत की अद्यतन स्थिति, जल जीवन मिशन अंतर्गत नल कूप खनन कार्य के निविदाओं का निराकरण, समूह नल जल प्रदाय योजना आदि कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएचई को निर्देशित किया कि इस प्रोजेक्ट के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान उन्होंने स्कूलों, आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में पानी की व्यवस्था की जानकारी लेते हुए कहा कि स्वच्छता की दृष्टिकोण से इन जगहों पर अवश्य रूप से रनिंग वॉटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश दिए।


         कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने विद्युत विभाग एवं क्रेडा विभाग की सभी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए तीनों विभागों को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी एक विभाग की अपेक्षा के कारण योजनाओं का संचालन प्रभावित नहीं होना चाहिए। कलेक्टर ने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के तहत पंप, ट्यूबवेल, बिजली ट्रांसफार्मर जैसी विद्युत से संबंधित समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल करें। वहीं क्रेडा विभाग को अपनी सभी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने और जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल व्यवस्था के लिए सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, कलेक्टर ने जिले में स्थापित सोलर सिस्टम की जानकारी लेते हुए शासकीय संस्थाओं और छात्रावासों में सोलर सिस्टम लगाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन से पेयजल और ऊर्जा समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जा सकता है। बैठक में कार्यपालन अभियंता श्री महेश साहू सहित संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Lokesh Rajak

Recent Posts

नगर पालिक निगम, राजनांदगांव नगरीय निकाय चुनाव वार्ड परिक्रमा 2024

राजनांदगांव नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 51 वार्ड है। नीचे दिए गए सर्वे प्रश्नों…

15 hours ago

राजनांदगांव: जिले के सभी विकासखंडों में किसान सम्मेलन आयोजित…

*- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों ने जाहिर की खुशी* *- शासन…

17 hours ago

राजनांदगांव : सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार एवं तुमड़ीबोड़ का किया आकस्मिक निरीक्षण…

अनुपस्थित एवं कार्यालय में अभिलेख संधारण में अनियमिता पाए जाने पर ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार…

21 hours ago

राजनांदगांव :राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के अवसर पर किसान सम्मेलन सह कृषि मेला का आयोजन…

- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों में खुशी - सरकार किसान के…

21 hours ago

This website uses cookies.