मोहला 08 फरवरी 2023। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष में खाद्य विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, नाप तौल विभाग, वेयर हाउस कार्पोरेशन, मंडी, नागरिक आपूर्ति निगम, जिला विपणन (मार्कफेड), जिला सहकारी बैंक मर्यादित की विभागीय समीक्षा बैठक ली गई।
बैठक में शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संबंध में जानकारी ली गई तथा 02 से अधिक दुकान संचालन वाले 08 दुकानों का विज्ञापन जारी कर नया दुकान आबंटित करने निर्देशित किया गया। राशनकार्ड नवीनीकरण एवं राशनकार्ड में ई-केवायसी के कार्य में ग्राम पंचायत सचिवों को भी शामिल करते हुये प्रगति लाने कहा गया।
जिले में पहुंचविहीन 05 दुकानों के मार्गों का निरीक्षण कर आगामी सत्र में पहुंचविहीन से हटाने के निर्देश दिये गये हैं। जिले में होटल ढाबों की जॉच कर घरेलु गैस सिलेंडर का उपयोग करने वाले संचालकों के विरूद्ध तथा किराना दुकान में ऐक्सपायरी सामान पाये जाने पर दुकान संचालको के खिलाफ कडी कार्यवाही करने खाद्य विभाग को निर्देशित किया गया।
खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में खरीदे गये धान 217188.48 में. टन को राईस मिलर्स एवं सग्रहण केन्द्र के माध्यम से शीघ्र उठाव कर जिले में किसी भी समिति में सूखत नहीं लाने जिला विपणन अधिकारी को निर्देशित किया गया। जिले में छ.ग. स्टेट वेयर हाउस के बनाये जा रहे 03 नये गोदाम को शीघ्र पूर्ण करवाकर चावल भण्डारण कराने नोडल अधिकारी छ.ग. स्टेट वेयर हाउस को निर्देश दिया गया।
नोडल द्वारा बताया गया कि दिनांक 12.02.2024 तक मोहला के ग्राम चिलमटोला में बनाये जा रहे गोदाम का कार्य पूर्ण कर चावल भंडारण कर लिया जायेगा। धान खरीदी के दौरान कोचियों/बिचौलियों से बनाये गये प्रकरण में कार्यवाही करने के लिये मंडी विभाग को निर्देशित किया गया है।
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी को निर्देश दिये गये कि वर्ष 2014-15 एवं 2015-16 में धान बेचने वाले सभी किसानों को बोनस की राशि देने में आने वाली समस्याओं का तहसील स्तर से समाधान करवा कर तत्काल बोनस की राशि किसानो के बैंक खाते में भुगतान किया जाये।
जिले में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की समीक्षा करते हुये ग्राम पंचायतवार क्लस्टर बनाकर सचिवों के माध्यम से पात्र हितग्राहियों के आवेदन एकत्रित कर उज्जवला योजना के अंतर्गत लाभ दिलाने तथा ग्राम वासियों को गैस सिलेंडर की रिफलिंग के लिये प्रोत्साहित किये जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक में खाद्य अधिकारी श्री आशीष रामटेके, श्री प्रमोद सोम जिला विपणन अधिकारी, श्री आई. के पटेल जिला प्रबंधक नान, नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, श्रीमती मिनाक्षी चंद्राकर खाद्य एवं औषधि प्रशासन, श्रीमती तरूणा देवांगन नोडल अधिकारी छ.ग. स्टेट वेयर हॉउस, सहायक खाद्य अधिकारी संजय कौशिक, खाद्य निरीक्षक विश्वनाथ, हेमंत नायक, एवं मंडी विभाग उपस्थित थे।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.