?????????????????????????????????????????????????????????
मोहला – अंबागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के ग्राम मुरारगोटा में गुरुवार दोपहर खेत की रखवाली करने घर से निकली आदिवासी महिला की निर्मम हत्या कर लाश फेंक दिया गया। जिसकी खबर से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार दोपहर 2 बजे के लगभग सुखरीबाई पति चतुर लाटिया 32 साल अपने खेत में लगे फसल की रखवाली के लिए घर से निकली हुई थी। महिला जब शाम तक घर नहीं पहुंची तो उसके परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया। तलाश करने के दौरान लाश उसके खेत से सौ मीटर दूर जंगल भरी में रक्तरंजित हालत में मिली। घटना की जैसे ही सूचना अंबागढ़ चौकी पुलिस को प्राप्त हुई. पुलिस के अफसर व जवान तत्काल गांव पहुंचकर रातभर शुक्रवार सुबह शव उठाने तक वारदात स्थल पर मौजूद रहे।
घटना की देर शाम सूचना मिलते ही मोहला- मानपुर अंबागढ़ चौकी के एडिशनल एसपी पपलेश पात्रे, एसडीओपी अर्जुन कुरें, थाना प्रभारी कार्तिकश्वर जांगड़े मौके पर पहुंचकर रातभर घटनास्थल पर मौजूद रहे। आज शव का विधिवत पोस्टमार्टम कराते अंबागढ़ चौकी पुलिस ने महिला की लाश परिजनों को सुपुर्द करते हत्या के इस सनसनीखेज मामले की विवेचना में जुटी हुई है।
सौ मीटर तक फैले हुए मिले खून के छींटे
महिला के चेहरे व अन्य शरीर पर घातक वार किए जाने के निशान भी मिले हैं। शव को ठिकाने लगाने की नियत से घसीटने के भी निशान घटनास्थल पर मौजूद हैं खेत से जहा लाश फेंका गया, वहां तक खून के छोटे बिखरे हुए हैं।
राजनांदगांव 21 मार्च 2025। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक…
जल अमूल्य है, जल है तो कल जीवन है...- जल हमारा खजाना है, आइये इसे…
राजनांदगांव 21 मार्च 2025। पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत वर्ष 2025-26 में कक्षा…
राजनांदगांव 21 मार्च 2025। डॉ. घमेन्द्र कुमार साहू को शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव…
कलेक्टर राजनांदगांव श्री संजय अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के उपस्थिति में 39918.417…
राजनांदगांव/ छुरिया:- जिला पंचायत राजनांदगांव अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ग्राम रामतराई में शासकीय पूर्व…
This website uses cookies.