सेम्हरबांधा के पशुपालक हुमान को गोधन से हुई 1 लाख रूपए की अतिरिक्त आय
अतिरिक्त आय से खरीदी दो पहिया वाहन
दूध विक्रय के साथ ही गोबर विक्रय से दोहरा लाभ
मोहला 30 मई 2023। राज्य शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना पशुपालकों एवं किसानों के लिए आर्थिक रूप से काफी लाभदायक साबित हो रही है। जिससे आमजनों में पशुपालन को लेकर रूचि बढ़ रही है, साथ ही किसान गोबर बेचकर अतिरिक्त आय अर्जित कर रहे हैं।
राज्य शासन की गोधन न्याय योजना से अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम सेम्हरबांधा निवासी पशुपालक हुमान दास साहू के जीवन में खुशहाली आई है। उन्होंने सेम्हरबांधा गौठान में गोबर विक्रय कर 1 लाख रूपए की राशि अर्जित की है। योजना के शुरू होने के बाद गोबर इकट्ठा कर सेम्हरबांधा गौठान में बेचना शुरू किया। गोधन न्याय योजना हुमान दास के लिए अतिरिक्त आय का जरिया बन गया है।
जिससे वे अपनी जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। गोधन न्याय योजना के माध्यम से राज्य सरकार किसानों एवं ग्रामीणों से गोबर खरीद रही है, जिससे उन्हें अतिरिक्त आय प्राप्त होने के साथ उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है।
जिले के अंबागढ़ चौकी विकासखंड के ग्राम सेम्हरबांधा निवासी श्री हुमान दास साहू ने शासन की गोधन न्याय योजना के तहत गौठानों में गोबर विक्रय कर 1 लाख रूपए की राशि अर्जित की है। श्री हुमान दास पशुपालन एवं खेती-किसानी का कार्य करते हैं।
उनके पास 25 मवेशियां हैं और दूध का भी व्यवसाय करते हैं। अब उन्हें दूध विक्रय के साथ ही गोबर विक्रय से दोहरा लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि पहले मवेशियों के चारा-पानी की व्यवस्था में ही खर्च हो जाता था। लेकिन जब राज्य शासन ने गोधन न्याय योजना के माध्यम से गौठानों में गोबर खरीदना शुरू की है, उनके जीवन में खुशहाली आई है। उन्होंने बताया कि प्राप्त राशि से दूध व्यवसाय को बढ़ाने के लिए दो पहिया वाहन खरीदे हैं
जिससे उन्हें दूध व्यवसाय में सहायता होती है। इसके साथ खेती-किसानी, बच्चों की पढ़ाई और मोबाईल फोन खरीदने में व्यय किया है। उन्होंने कहा कि इस अतिरिक्त आय से अपनी और अपने परिवार की आवश्यकताओं को पूरा कर रहे हैं। पशुपालक श्री हुमान दास ने लाभकारी योजना के शुरू करने के लिए राज्य शासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.