छत्तीसगढ़

मोहला :  छत्तीसगढ़ विकास की नई ऊंचाइयों की ओर तेजी से बढ़ रहा है-विधायक ललित चंद्राकर…

 छत्तीसगढ़ विकास की नई ऊंचाइयों की ओर तेजी से बढ़ रहा है-विधायक श्री ललित चंद्राकर

Advertisements

– जिले में हर्षोल्लास उमंग के साथ मनाया गया राज्योत्सव

– विभागीय स्टॉल में दिखी विकास की गौरवगाथा

– हितग्राहियों को सामग्री चेक वितरित कर लाभान्वित किया गया

– सांस्कृतिक कार्यक्रम ने नागरिकों को रोमांचित कर दिया

         मोहला 5 नवंबर 2024। जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिला मुख्यालय मोहला में राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया  गया । राज्योत्सव के अवसर पर पूरे जिले में उत्साह का माहौल देखने को मिला। जिले वासियों ने इस अवसर पर एक दूसरे को राज्य स्थापना की शुभकामनाएं दी। स्थानीय दशहरा मैदान मोहला में राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग ग्रामीण विधायक श्री ललित चंद्राकर ने राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के तीन करोड़ लोगों के लिए जश्न मनाने का अवसर है, साथ ही साथ यह भूतपूर्व प्रधानमंत्री और छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी को नमन करने और उन्हें धन्यवाद देने का अवसर भी है।

उन्होंने आगे कहा कि एक समय छत्तीसगढ़ में बार-बार अकाल पड़ता था, किसानों को रोजी-रोटी की तलाश में पलायन करना पड़ता था। मजदूरों को आंदोलन करना पड़ता था। आदिवासियों का शोषण होता था। युवाओं के पास रोजगार नहीं था। महिलाओं के पास अधिकार नहीं था। गांव में गरीबी पसरी हुई थी। शहरों में गंदगी फैली हुई थी। उन्होंने कहा कि  छत्तीसगढ़ से भोपाल कोसों दूर था। यहां से आवाज बहुत देर से वहां पहुंच पाती थी। इससे भी कहीं ज्यादा देर सरकार की योजनाएं और कार्यक्रम छत्तीसगढ़ तक पहुंच पाए थे। इस स्थिति में छत्तीसगढ़ को अलग राज्य बनाने की मांग तेज हुई। उस समय सौभाग्य से केंद्र में अटल बिहारी वाजपेई जी प्रधानमंत्री थे।

उन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों की पीड़ा को समझा और यहां के लोगों की मांग को पूरा करते हुए अलग छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य अलग राज्य बना, तब से लेकर अब तक 24 साल पूरे हो गए हैं। आज छत्तीसगढ़ विकास की नई ऊंचाइयों की ओर तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अटल जी की सोच थी कि छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य हो जहां सुशासन हो और विकास की किरणें समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। छत्तीसगढ़ में ऐसी सरकार हो, जो सभी वर्ग के लोगों के लिए समान दृष्टि से काम करें। राज्य में सभी नागरिकों के बीच सद्भाव हो। उन्होंने आगे कहा कि शुरुवात के तीन साल को छोड़कर 15 साल के सरकार में छत्तीसगढ़ राज्य विकास के अनेकों आयाम को छूने में कामयाब हुआ है। राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और रेल मार्ग जैसी बुनियादी सुविधाओं संरचनाओं का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेती किसानी का विकास हुआ है। किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण मुहैय्या कराने की व्यवस्था शुरू हुई है।

         उन्होंने सरकार के अनेक उपलब्धियां पर प्रकाश डाला और प्रदेश के विकास में हुए बदलाव को रेखांकित किया। उन्होंने आगे कहा कि हमारा सौभाग्य है कि आज यहां डबल इंजन की सरकार है। केंद्र में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का मजबूत नेतृत्व और मार्गदर्शन हमें प्राप्त हो रहा है। प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की क्षमता और नेतृत्व हमें मिला है। उन्होंने कहा कि केवल 10 माह के कार्यकाल में सरकार ने जो उपलब्धियां हासिल की है, यह उल्लेखनीय है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास, सरकार का मूल मंत्र है। उन्होंने आगे कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के बताएं आंदोलन के मार्ग पर सरकार चल रही है। जिसका अर्थ विकास की रोशनी को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है।

उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियां पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व वाली सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि वंचित लोगों तक विकास की धारा पहुंचाया जाए। उन्होंने आगे कहा कि राज्य के पुरातन संस्कृति को सुरक्षित करते हुए समाज में संस्कारों को मजबूत करने की दिशा में काम किया जा रहा है। प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों, आदिवासियों, मजदूर, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिलाओं और युवाओं की कल्याण के लिए प्राथमिकता के साथ काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा राज्य सरकार राज्य के लोगों से किए गए गारंटी को पूरा किया जा रहा है। किसानों से 31 रुपए प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मान से धान की खरीदी की गारंटी को पूरा किया गया है।  किसानों को दो वर्षों के बकाया बोनस के रूप बकाया राशि अंतरित किया गया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए महतारी वंदन योजना संचालित की जा रही है। इस योजना में हर महीने 70 लाख माताओं बहनों को 1000 की सहायता राशि दी जा रही है।


       उन्होंने सरकार की उपलब्धियां पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आदिवासियों और वनवासियों की आय में बढ़ोतरी के लिए तेंदूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक दर 4000 मानक बोरा से बढ़कर 5500 मानक बोरा कर दी गई है। राज्य के 18 लाख जरूरतमंद परिवारों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा कार्य किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ एक युवा राज्य है, हमारी सरकार युवाओं की शिक्षा के साथ-साथ उनके रोजगार के लिए भी ज्यादा से ज्यादा अवसरों का निर्माण कर रही है। नक्सल पीड़ित क्षेत्र में तेजी से शांति स्थापित हो रही है। इन क्षेत्रों को विकास की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए सरकार द्वारा विकास और सुरक्षा की नीति के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए पूरी सफलता के साथ आगे बढ़ रहा है। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के विकास की रफ्तार और तेज होगी। उन्होंने कहा कि सरकार का विजन डॉक्यूमेंट तैयार है और नई उद्योग नीति भी तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि विकास की बुलंदियों को प्रदेश छूता रहे और नहीं पहचान स्थापित करें।


        इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने राज्योत्सव की शुभकामनाएं देते हुए जिले की उपलब्धि पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जिला निर्माण के पश्चात राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, जल जीवन मिशन, कृषि उन्नति योजना, मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जैसी अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिकों तक पात्रता अनुसार लाभ पहुंचाया गया है। यह सुनिश्चित किया गया है कि कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं का लाभ लेने से वंचित ना हो। कलेक्टर श्रीमति प्रजापति ने जिले की उपलब्धि और विकास को रेखांकित करते हुए कहा कि 2 साल के कार्यकाल में जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी कामयाबी के साथ आगे बढ़ रहा है।
        इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू ने कहा कि जिला निर्माण के बाद जिले में तेजी से विकास होने लगा है। किसान, महिला, बुजुर्ग युवाओं के कल्याण के लिए मजबूती के साथ विकास योजनाएं चलाया जा रहा है।


       जिला स्तरीय राज्योत्सव के अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल के माध्यम से विभागीय योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों को रेखांकित किया गया। साथ ही विभिन्न विभागों के द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओं के तरत सामग्री और चेक वितरित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। जिसका पूरे जिले के नागरिकों ने बड़े उत्साह के साथ इसका आनंद लिया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष मानपुर श्री दिनेश शाह मण्डावी, जनपद अध्यक्ष मोहला श्री लगनू राम चंद्रवंशी, सभी जनप्रतिनिधिगण, पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह पाटले, वनमंडलाधिकारी श्री दिनेश पटेल, अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, जिला परियोजना निदेशक श्री हेमंत ठाकुर, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी सहित सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।

Lokesh Rajak

Recent Posts

मोहला : सम्मान: सीमा सशस्त्र बल के 61वीं वर्षगांठ पर नक्सल ऑपरेशन में अदम्य साहस के लिए मिला वीरता पदक पुरुस्कार…

- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…

6 hours ago

राजनांदगांव : “छत्तीसगढ़ हॉकी लीग: युवाओं के खेल कौशल को निखारने की अद्भुत पहल”-संतोष पाण्डेय…

"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…

6 hours ago

राजनांदगांव : किसानों को कृषि के उन्नत तकनीक के साथ शासन की योजनाओं से कराया गया अवगत…

सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…

7 hours ago

खैरागढ़: बाल नेत्र सुरक्षा अभियान के तहत 7367 छात्रों का किया नेत्र परीक्षण…

दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…

7 hours ago

राजनांदगांव : महतारी शक्ति ऋण योजना के अंतर्गत 25 हजार रूपए तक ऋण भी उपलब्ध कराने का लिया गया निर्णय…

*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…

7 hours ago

This website uses cookies.