स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए कार्य योजना बनाएं
सेक्टर ऑफिसर मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर अद्यतन जानकारी रखें
जन शिकायतों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता से करें
कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
मोहला 16 अगस्त 2023। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने शासन की विभिन्न योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन और प्रगति की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जनहित के लिए बनाए गए सभी योजनाओं का क्रियान्वयन प्राथमिकता से करते हुए लोगों को लाभान्वित करें। कलेक्टर ने विभिन्न लंबित पत्रों की समीक्षा करते हुए कहा कि समय सीमा के भीतर सभी लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि जन शिकायतों का निराकरण को प्राथमिकता देते हुए निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने लोक सेवा गारंटी, जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ, सूचना का अधिकार अधिनियम, समय सीमा के भीतर लंबित प्रकरणों आदि की समीक्षा करते हुए उन्होंने समस्त पत्रों का निराकरण निर्धारित समयावधि में करने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग से कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवा के विस्तार के लिए कार्ययोजना निर्धारित करें। उन्होंने कहा कि जिले में विशेषज्ञ चिकित्सक की पदस्थापना हेतु विभागीय कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों में समुचित व्यवस्था के साथ ही साफ सफाई एवं स्वच्छता को प्राथमिकता में शामिल करें। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य अमला सेवा भाव के साथ निर्धारित समय पर चिकित्सालय में उपस्थित सुनिश्चित करें। साथ ही अपने दायित्वों का निर्वहन प्राथमिकता से करते हुए मरीजों का उपचार करें। बैठक में आगामी निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए सेक्टर ऑफीसरों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने सेक्टर के अंतर्गत आने वाले समस्त मतदान केंद्रों की अध्ययन स्थिति और संपूर्ण जानकारी संलग्न करें। कलेक्टर ने कहा कि मतदान केंद्रों में पहुंचने के लिए रूट चार्ट और मतदान केंद्र में मौजूदा स्थिति के आधार पर संसाधनों की जानकारी भी संलग्न करें।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि छात्रावास में निवासरत छात्र-छात्राओं को मूलभूत सुविधा मुहैया कराया जाए। उन्होंने कहा कि छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कर समुचित उपचार की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि छात्रावास में स्वच्छता और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी अधिकारी अपने पदेनदायित्वों का निर्वहन प्राथमिकता से करें।
कलेक्टर ने कहा कि हर विभाग की अपनी एक निर्धारित लक्ष्य होता है। कलेक्टर ने निर्धारित विभागीय लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में सभी अधिकारी कर्मचारियों को जवाबदारी पूर्वक कार्य करने कहा है। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सुश्री दीप्ति गौते, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हेमंत ठाकुर समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
एलएमजी के बदले मिलेंगे 5 लाख और एके-47 पर 4 लाख रुपये बड़े हथियार डंप…
रायपुर, 12 अप्रैल 2025/ बाल विवाह पर रोक लगाने के उद्देश्य से महिला एवं बाल…
रायपुर, 12 अप्रैल 2025/ अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग बेमेतरा…
मुख्यमंत्री श्री साय छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड एवं छत्तीसगढ़ राज्य कृषक…
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज नवा रायपुर में आयोजित विचार फॉर विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में…
‘पंचतीर्थ’ और संविधान दिवस से नई पीढ़ी बाबा साहब से ले रही है प्रेरणा: मुख्यमंत्री…
This website uses cookies.