छत्तीसगढ़

मोहला : जिले में सुशासन तिहार 2025 की तैयारी शुरू, कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक…

– ग्राम पंचायत, नगरीय निकाय, हाट-बाजार, ब्लॉक और जिला मुख्यालय में लेंगे आवेदन

      मोहला 7 अप्रैल 2025।  जिले में सुशासन तिहार 2025 के सफल आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी संबंध में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति की अध्यक्षता में सभी विभागों के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिले में सुशासन तिहार 2025 का आयोजन पूरी गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम आम जनता तक शासन की योजनाओं, सेवाओं और जनकल्याणकारी प्रयासों को पहुँचाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।

Advertisements


         कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने बताया कि सुशासन तिहार 2025 तीन चरणों में संपन्न होगा और सभी चरणों में विभागीय समन्वय, सजगता एवं संवेदनशीलता की आवश्यकता होगी। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करें, ताकि आम जनता को योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ मिल सके। बैठक में सुशासन तिहार 2025 को सफल बनाने के लिए आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री भारती चन्द्राकर, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी सहित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।            

– सुशासन तिहार 2025 का प्रथम चरण आवेदन प्राप्ति 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक

सुशासन तिहार 2025 का प्रथम चरण 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ग्राम पंचायत मुख्यालयों, हाट-बाजारों और विकासखंड मुख्यालयों में आमजन से उनकी समस्याओं से जुड़े आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। आवेदन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी जमा किए जा सकेंगे, जिसकी सुविधा कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी में भी उपलब्ध होगी। प्रत्येक आवेदन को एक विशिष्ट कोड दिया जाएगा, जिसकी जानकारी पोर्टल पर रहेगी।          

– सुशासन तिहार 2025 के दूसरे चरण में होगा आवेदनों का डिजिटल निराकरण

सुशासन तिहार 2025 के द्वितीय चरण में सभी प्राप्त आवेदनों को स्कैन कर सॉफ्टवेयर में अपलोड किया जाएगा। ये आवेदन संबंधित विभागों को ऑनलाइन और भौतिक रूप से भेजे जाएंगे। विभागीय अधिकारी लगभग एक माह के भीतर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेंगे। आवेदनों के निराकरण की गुणवत्ता का विश्लेषण जिला एवं राज्य स्तर पर किया जाएगा।    

– सुशासन तिहार 2025 के तीसरे चरण में लगेगा समाधान शिविर, आवेदकों को मिलेगी सीधी जानकारी

सुशासन तिहार 2025 के तृतीय चरण में 5 से 31 मई तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक शिविर 8 से 15 पंचायतों के मध्य आयोजित होंगे, जहाँ आवेदकों को उनके आवेदन की स्थिति की जानकारी दी जाएगी। नगरीय निकायों में भी आवश्यकतानुसार शिविर लगाए जाएंगे। शिविर की तिथि की सूचना आवेदकों को एसएमएस और आवेदन पोर्टल के माध्यम से दी जाएगी। शिविरों में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और पात्र हितग्राहियों को आवेदन प्रपत्र भी उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रत्येक शि

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव : लालबाग पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल…

लालबाग पुलिस द्वारा ‘‘अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर…

9 hours ago

राजनांदगांव : साइबर अपराध में ठगे गए 3.5 करोड़ में से 49 लाख रुपये पीड़ित को दिलाए गए वापस…

साइबर अपराध में ठगे गए 3.5 करोड़ में से 49 लाख रुपये पीड़ित को दिलाए…

11 hours ago

राजनांदगांव : वार्डवासियों की समस्या का समाधान बताने आज ठा.प्यारेलाल स्कूल में 6 वार्ड के लिए समाधान शिविर का हुआ आयोजन…

सुुशासन तिहार - 2025 महापौर सहित निगम अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष एवं आयुक्त ने हितग्राहियों को…

11 hours ago

राजनांदगांव : बुद्ध जयंती की विधायक डाॅ.रमन सिंह एवं सांसद संतोष पाण्डे ने दी बधाई…

राजनांदगांव 10 मई। विधानसभा अध्यक्ष व विधायक डाॅ. रमन सिंह तथा सांसद श्री संतोष पाण्डे…

11 hours ago

राजनांदगांव : महापौर ने दी बुद्ध जयंती की बधाई…

राजनांदगांव 10 मई। महापौर श्री मधुसूदन यादव ने बुद्ध जयंती की बधाई देते हुये कहा…

11 hours ago

राजनांदगांव : शिक्षा विभाग द्वारा बोर्ड परीक्षा परिणाम एवं विभागीय विषय के संबंध मेंं बैठक संपन्न…

राजनांदगांव 10 मई 2025। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी…

13 hours ago