मोहला 25 नवंबर 2024। जिले के धान खरीदी केंद्रों में धान विक्रय करने आये किसानों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। किसानों को मनचाहा दिन धान विक्रय करने आने के लिए अवसर दिया जा रहा है। किसान अपनी सुविधा अनुसार ऑनलाइन एप के माध्यम से टोकन कटा कर धान विक्रय करने उपार्जन केंद्र पहुंच रहे हैं। धान विक्रय करने आये किसानों को यहां बैठने के लिए छाया, पेय जल की सुविधा मुहैय्या कराया जा रहा है।
धान उपार्जन केंद्र चिल्हाटी में धान विक्रय करने आये ग्राम खडख़ड़़ी के किसान श्री चंदूलाल ने बताया कि शासन द्वारा बनाई गई नई नीति से किसानों को बड़ा लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि उन्हें धान विक्रय करने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि 3100 रुपये की दर से 21 क्विंटल धान की बिक्री होने से किसानों की मेहनत का पूरा ईनाम मिल रहा है। धान की खरीदी में पारदर्शिता होने से किसानों के पसीने का सम्मान हो रहा है।
उन्होंने कहा कि 3100 रुपये की दर से मिली राशि से वे अपनी आवश्यकतानुसार जरूरत को पूरा कर सकेंगे। किसान श्री चंदूलाल ने बताया कि यह दूसरा मौका है कि उन्हें 3100 रुपये की दर से धान विक्रय करने का अवसर मिला है। किसान ने बताया कि शासन की नीति से हर किसानों के घर में खुशहाली ने दस्तक दिया है।
उन्होंने कहा कि उनके जैसे सभी किसान शासन की नीति की प्रशंसा करते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को किसानों की चिंता करने वाली सरकार बताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें 0 प्रतिशत ब्याज दर पर कृषि ऋण भी मिला है। यह किसानों के लिए दुगुनी खुशी देने वाला कदम साबित हो रहा है।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.