छत्तीसगढ़

मोहला : शिक्षा स्वास्थ्य कृषक कल्याण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य करें-प्रभारी सचिव जय प्रकाश मौर्य…

– शासन द्वारा संचालित योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करें

Advertisements

– किसानों को दलहन, तिलहन और पशुपालन के लिए प्रेरित करें

– युवाओं के कौशल उन्नयन और स्थानीय रोजगार की उपलब्धता के लिए कार्ययोजना बनाएं

         मोहला 14 जनवरी 2025। जिले के प्रभारी सचिव श्री जय प्रकाश मौर्य ने आज जिला अधिकारियों की बैठक लेकर जिले के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यो, शासन की योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की। प्रभारी सचिव श्री मौर्य ने जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी सकारात्मक सोच के साथ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना और पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने की दिशा में बेहतर कार्य करें। उन्होंने मुख्य रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषक  कल्याण, युवा कल्याण को केंद्रित करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में कहा कि नक्सल प्रभावित जिला होने के चलते आम जनों तक शासन की जानकारी कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचने के साथ ही धरातल स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने की दिशा में एक वृहद कार्ययोजना निर्धारित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभागीय योजनाओं में शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित करें।

हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को मिले, इस दिशा में पात्र लोगों का चिन्हांकन करने, वास्तविक पात्र हितग्राहियों को अनिवार्य रूप से इसका लाभ दिलाने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी सचिव श्री मौर्य ने शिक्षा विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थियों को मेरिट में लाने की दिशा में सार्थक प्रयास सुनिश्चित करने कहा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अच्छी गुणवत्ता के शिक्षा से जोड़कर परीक्षा परिणाम में अव्वल लाने कार्ययोजना बनाएं। कमजोर और औसत विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विद्यार्थियों का कौशल उन्नयन के साथ ही कंप्यूटर शिक्षा, गणित शिक्षण एवं अंग्रेजी विषय पर ज्यादा फोकस करने कहा है।


         श्री मौर्य ने स्वास्थ्य विभाग को जिले में स्वास्थ्य सुविधा में विस्तार करने के लिए सुनिश्चित प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में सुविधा बढ़ाया जाये, जिससे जिले के नागरिकों शासकीय चिकित्सालय में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ ले सके और निजी चिकित्सालय एवं अन्य जिले में उपचार के लिए जाने से होने वाली समस्या से निजात पा सकें। उन्होंने इस बात पर विशेष ध्यान रखने  कहा है कि अस्पतालों में मुख्य रूप से बच्चों, महिलाओं एवं जनरल मेडिसिन की चिकित्सक की व्यवस्था करें। जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने की लक्ष्य और योजना का लाभ ले रहे नागरिकों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि योजना की जानकारी के अभाव में नागरिकगण भारत आयुष्मान योजना का लाभ लेने से वंचित हो जाते हैं। इस दशा में भारत आयुष्मान कार्ड से उपचार की व्यवस्था के संबंध में नागरिकों को इसकी जानकारी अवश्य दें।

        प्रभारी सचिव श्री जयप्रकाश मौर्य ने जिले की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखकर कहा कि जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी मुख्य रूप से कृषि पर आधारित जिला है। इस बात को ध्यान में रखते हुए जिले के कृषकों के कल्याण के लिए एक विशेष कार्य योजना निर्धारित करते हुए विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन करें। उन्होंने जिले में मक्का की खेती के अच्छा स्रोत को ध्यान में रखकर अधिक से अधिक किसानों को मक्के की खेती के लिए प्रोत्साहित करने कहा है। इसके साथ ही कृषकों को दलहन, तिलहन की फसल लेने के लिए प्रेरित करने कहा है। उन्होंने पशुपालन विभाग के अंतर्गत जिले के किसानों को मुर्गी पालन, मछली पालन, सूअर पालन के लिए आवश्यक संसाधन और सुविधा मुहैय्या कराने के निर्देश दिए हैं। कृषकों को तालाब निर्माण, डबरी निर्माण कराने, ट्यूबवेल एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराने कहा है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत मछली पालन का व्यवसाय के लिए इच्छुक कृषकों को तालाब एवं डबरी निर्माण के लिए प्रोत्साहित करने कहा है।


        प्रभारी सचिव श्री मौर्य ने युवाओं के कल्याण और स्वरोजगार की दिशा में उनके हुनर के अनुरूप कौशल उन्नयन करने और प्रशिक्षण उपरांत जिले और राज्य स्तर पर ही स्थानीय स्तर पर रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कौशल विकास योजना अंतर्गत युवाओं को बहुआयामी प्रशिक्षण देकर रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित कराए। प्रभारी सचिव श्री मौर्य ने विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य पूर्ति करने के निर्देश दिए हैं।

        राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देशित किया कि सभी प्रकार के  लंबित प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय में करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लंबित प्रकरणों को लंबित अवधि के आधार पर विभाजन कर निराकरण किया जाए। उन्होंने दिशा निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व अधिकारियों का प्रशिक्षण कराकर सभी तरह की लंबित प्रकरण का निराकरण एक तय समय सीमा में निराकृत हो जाए, ऐसा सार्थक प्रयास किया जाए। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत नए कार्यों का सृजन करने और क्षेत्र के विकास में सहभागी बने ऐसे कार्यों को प्राथमिकता देने कहा है। वित्तीय व भौतिक लक्ष्य के अनुरूप आवंटित राशि का सदुपयोग करने और एक विशेष कार्य योजना निर्धारित करते हुए क्षेत्र में विकास कार्यों को आयाम देने कहा गया है।  आवश्यकतानुसार छोटे-छोटे स्टांप डैम का निर्माण करने, छोटे-छोटे तालाब एवं डबरी निर्माण के कार्य को प्राथमिकता देने कहा गया है। जिससे  जल स्रोतों का सृजन हो सके।

शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हितग्राहियों के पक्के आवास निर्माण कार्य में गति लाने की दिशा में सामग्री आपूर्तिकर्ताओं की बैठक लेकर हितग्राहियों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए एक व्यवस्था और कार्य योजना बनाने कहा गया है। प्रभारी सचिव श्री मौर्य ने धान खरीदी की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी समिति में पारदर्शिता पूर्वक धान की खरीदी हो और समय पर धान का परिवहन और उठाव हो, इस पर विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि जिले में कोई भी किसान धान विक्रय करने से वंचित ना हो, इस पर विशेष ध्यान रखा जाए।


        बैठक में कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि विभागीय योजनाओं की लक्ष्य प्राप्ति में आने वाली बाधा को दूर करते हुए लक्ष्य पूर्ति की दिशा में कार्य करें, उन्होंने कहा कि जन सामान्य की सुविधा का ध्यान रखें।  सभी अधिकारी विशेष कार्य योजना निर्धारित करते हुए प्रशासनिक कार्य योजना में कसावट लाने के साथ ही बेहतर लक्ष्य पूर्ति, परिणाम की दिशा में कार्य करें।  उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में जो भी समस्या आएगी इसके लिए आवश्यक सुझाव एवं सकारात्मक सहयोग किया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पिताम्बर पटेल, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, परियोजना निदेशक श्री हेमंत ठाकुर, एसडीएम मोहला श्री हेमेंन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर सहित सभी विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव: महापौर मधुसूदन यादव आर्शीवाद एवं रिद्धी सिद्धी कालोनी वासियों से हुये रूबरू…

पानी की समस्या का समाधान करने अधिकारियों को दिये निर्देश राजनांदगांव 23 मार्च। महापौर श्री…

4 hours ago

राजनांदगांव : भाजपा प्रदेश कार्यालय मे आयोजित विजय सम्मेलन में शामिल हुए जिले के जनप्रतिनिधि…

राजनांदगांव।भाजपा प्रदेश कार्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव विजयी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर…

23 hours ago

राजनांदगांव : अनुशासन जीवन को सिस्टम देता है, जिससे हमारे जीवन में स्थिरता और प्रगति आती है…

राजनांदगांव। यह एक प्रेरक और जीवन के मूल्यों पर आधारित संदेश है जिसे सनातनी समाजसेवक,…

23 hours ago

राजनांदगांव : अलग-अलग जगह रास्ते में मोबाईल चोरी करने वाले 06 आरोपीयों एवं खरीदी करने वाला दुकानदार का पर्दाफाश…

थाना लालबाग पुलिस की कार्यवाही अलग-अलग जगह रास्ते में मोबाईल चोरी करने वाले 06 आरोपीयों…

24 hours ago

राजनांदगांव: ग्राम पंचायत बोरी में जल संरक्षण एवं फसल संगोष्ठी कार्यक्रम का हुआ आयोजन…

राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले के ग्राम पंचायत बोरी में जल संरक्षण एवं फसल संगोष्ठी कार्यक्रम का…

24 hours ago

राजनांदगांव : सीआरसी ठाकुरटोला में 25 एवं 26 मार्च को क्षेत्रीय अभिभावक बैठक का आयोजन…

राजनांदगांव 22 मार्च 2025। सीआरसी ठाकुरटोला के सभागार भवन में 25 एवं 26 मार्च 2025…

1 day ago