मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना
संसदीय सचिव एवं मोहला-मानपुर विधायक श्री इंद्रशाह मंडावी सहित जनप्रतिनिधियों ने वर-वधू को दिया आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं
मोहला 31 मार्च 2023। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत 93 जोड़ों ने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश कर नये जीवन की शुरूआत की। नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं देने संसदीय सचिव एवं मोहला-मानपुर विधायक श्री इंद्रशाह मंडावी, विधायक खुज्जी श्रीमती छन्नी साहू, अध्यक्ष बाल अधिकार संरक्षण आयोग श्रीमती तेज कुंवर नेताम, सदस्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड श्री संजय जैन सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे। समारोह मानपुर के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में आयोजित किया गया। विधायक श्री मंडावी ने इस अवसर पर नव विवाहित जोड़ों को विवाह प्रमाण पत्र एवं चेक प्रदान किया।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं मोहला-मानपुर विधायक श्री इंद्रशाह मंडावी ने सामूहिक विवाह में शामिल नव विवाहित जोड़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजना है और इस योजना के तहत् 93 जोड़ों का विवाह संपन्न हो रहा है, जो बहुत ही खुशी की बात है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह शासन की एक ऐसी योजना है जो निर्धन एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए बहुत ही मददगार है। उन्होंने कहा कि आज आपके बारात में जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारी भी शामिल हुए हैं। उन्होंने नवदाम्पत्य जीवन में शामिल नवदम्पति को आशीर्वाद देते हुए कहा कि अपने परिवार को सुरक्षित रखने, एक-दूसरे को समझे और एक-दूसरे का साथ दें।
विधायक श्री मंडावी ने कहा कि सरकार लगातार किसानों के हित में काम कर रही है। साथ ही युवाओं के लिए भी कर रही है। उन्होंने शासन द्वारा शिक्षित युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ता के लिए 1 अप्रैल से ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार सब के लिए लाभकारी योजनाएं लाकर कार्य कर रही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानीन के मानदेय में बढ़ोत्तरी की गई है। उन्होंने कहा कि सभी को मिल के काम करना है और आपस में मेल-भाव बना के रखना है। विधायक श्री मंडावी ने दूल्हा-दुल्हन और उनके परिवार को बधाई एवं शुभकामनांए दी।
विधायक खुज्जी श्रीमती छन्नी साहू ने कहा कि सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए योजना शुरू की गई है। उन्होंने कहां की शादी का खर्च बढ़ गया है जिसके लिए मुख्यमंत्री ने पहले 15 हजार रूपए से बढ़ाकर 25 हजार रूपए और अगले वित्त वर्ष में 25 हजार रूपए से बढ़ाकर 50 हजार रूपए किया है। उन्होंने कहा कि आज 93 जोड़ों की सुंदर ढंग से शादी हो रही है और नए जीवन के शुरूआत हो रही है। श्रीमती साहू ने कहा कि सरकार की अनेक योजनाएं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना हो या किसानों के लिए किसान हितैषी योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है और कृषि के क्षेत्र में किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने किसानों के मान-सम्मान को रखने के लिए बजट सत्र में 15 क्विंटल से बढ़ाकर 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की घोषणा की है। उन्होंने वर-वधु के नये जीवन की शुरुआत सुख में बीते और गृहस्थ परिवार को बहुत सुंदर रखने की शुभकामनाएं दी। छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग श्रीमती तेज कुंवर नेताम ने कहा कि राज्य शासन नेे प्रदेश के ऐसे गरीब माता-पिता जिनकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है, वे अपने बच्चों की शादी धूमधाम से कर सकें। ऐसे माता-पिता के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना कारगर सिद्ध हो रही है। उन्होंने सभी वर-वधु को सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया।
कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने कहा कि आज एक नये परिवार के रूप में बंध रहे हैं। उन्होंने वर-वधु के नव विवाहित जीवन अच्छा रहे इसके लिए शुभकामनाएं दी। कलेक्टर से जयवर्धन ने कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य कल से प्रारंभ किया जा है। कलेक्टर ने कहां कि सर्वेक्षण का उद्देश्य विगत वर्षों में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का जनसामान्य के जीवन स्तर पर पड़े प्रभाव का आकलन कर, प्राप्त डाटा का भविष्य में योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन तथा नई योजनाओं के निर्माण हेतु उपयोग किया जाना है।
उन्होंने बताया कि आर्थिक सर्वेक्षण के लिए प्रगणक द्वारा गांव-गांव और आपके मकान के सामने फोटो लेंगे और परिवार के सदस्यों की जानकारी लेंगे, उसके बाद ऐप में अपलोड करेंगे। इसके लिए सभी लोगों से सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ता के लिए कल से पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। शिक्षित युवा बेरोजगार बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्रता रखते हैं ऐसे शिक्षित बेरोजगार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शासकीय योजनाओं का जिले में अच्छा प्रदर्शन और लोगों को लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने नव दंपतियों को सुख, शांति, स्वस्थ और शिक्षित रहने की शुभकामनाएं दी।
इसी प्रकार वें शासन की अन्य योजनाओं का भी लाभ अधिक से अधिक उठाने कहा। उन्होंने इस कार्यक्रम आयोजन के लिए महिला बाल विकास विभाग एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री रामभगवान चन्द्रवंशी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती राधिका अंधारे, अध्यक्ष जनपद पंचायत मानपुर दिनेश शाह मंडावी, अध्यक्ष जनपद पंचायत मोहला श्री लगनुराम चन्द्रवंशी, अध्यक्ष जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी श्रीमती कुमारी बाई जुरेसिया, एसडीएम अमित योगी, सीईओ डी डी मंडले, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला अधिकारी श्री सी.एस मिश्रा, सरपंच मानपुर राजू लाटिया एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक श्री इन्द्रशाह मंडावी के द्वारा उपहार के तौर पर सभी को एक-एक साड़ी दी गई।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु की गरीब कन्या एवं 21 वर्ष से अधिक आयु वाले वर का विवाह उनके धार्मिक रीति रिवाज अनुसार संपन्न कराया जाता है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह का उद्देश्य बाल विवाह की रोकथाम, दहेज प्रथा को समाप्त करना, गरीब परिवार की वर-वधुओं को खर्चीले विवाह में कर्ज लेने से मुक्ति दिलाने एवं समाज में सामूहिक आदर्श विवाह को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से लागू किया गया है। आज इस योजना के तहत मानपुर में 93 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। जिसमें मानपुर परियोजना से 44, मोहला से 32 एवं अंबागढ़ चौकी से 17 जोड़ों को सम्मिलित किया गया है।
राजनांदगांव नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 51 वार्ड है। नीचे दिए गए सर्वे प्रश्नों…
06 आरोपीयों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल आरोपीयो ने अभ्यर्थीयो से लेनदेन कर उनके…
राजनांदगांव 21 दिसम्बर 2024। राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के…
*- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों ने जाहिर की खुशी* *- शासन…
अनुपस्थित एवं कार्यालय में अभिलेख संधारण में अनियमिता पाए जाने पर ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार…
- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों में खुशी - सरकार किसान के…
This website uses cookies.