विधानसभा आम निर्वाचन 2023
-जनरल आब्जर्वर श्री शकील अहमद एवं कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने प्रशिक्षण का अवलोकन किया
मोहला 31 अक्टूबर 2023। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर के अंतर्गत नियुक्त सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस सेक्टर अधिकारियों के लिए जनपद पंचायत मोहला में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में अधिकारियों को उनके दायित्व और कर्तव्यों से रूबरू कराया गया।
प्रशिक्षण में बताया गया कि सेक्टर अधिकारियों की जवाबदारी अपने सेक्टर के अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों में सुव्यवस्थित मतदान कराने और किसी प्रकार की समस्या होने पर उनसे निपटने के लिए विशेष रणनीति तैयार किया जाना है। प्रशिक्षण में बताया गया
कि सेक्टर अधिकारी मतदान के दौरान बेहद गंभीरता पूर्वक सजग रहेंगे। अगर किसी मतदान केंद्र में किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो, तो तत्काल वहां पहुंचकर व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान आकस्मिक परिस्थिति में चिकित्सा परामर्श के संबंध में भी बताया गया।
जनरल आब्जर्वर श्री शकील अहमद एवं कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का अवलोकन किया। जनरल आब्जर्वर ने अधिकारियों से कहा कि भली भांति प्रशिक्षण को लेकर निर्वाचन कार्य को संपन्न कर आएंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में अनेक महत्वपूर्ण विषय होते हैं। हर एक विषय निर्वाचन को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए महत्वपूर्ण है। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने अधिकारियों को उनके दायित्व का बोध कराते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो इसके लिए प्रशिक्षण को गंभीरता से लेवें। उन्होंने कहा कि किसी विषय को लेकर कोई संस्थाएं हो तो वह मास्टर ट्रेनर से जानकारी ले सकते हैं। कलेक्टर ने कहा कि मशीनों का संचालन कर पूर्वाभ्यास कर लें। जिससे मतदान दिवस पर कोई समस्या ना हो सके।
पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण
शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल रेंगाकठेरा में दो पालियों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई। पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को वोटिंग मशीन के संचालन व उपयोग में आने वाली सामग्री के संबंध में गहनता पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया।
साथ ही मोहला मानपुर विधानसभा एवं खुज्जी विधानसभा के कर्मचारियों को पोस्टल बैलेट से मतदान भी कराया गया। इस दौरान प्रशिक्षण प्रभारी श्री हेमंत ठाकुर जिला प्रशिक्षण अधिकारी श्री धर्मेंद्र शास्वत, श्री सईद कुरैशी, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
राजनांदगांव। संचालक संचालनालय आयुष विभाग रायपुर छत्तीसगढ़ जिला आयुर्वेद अधिकारी कबीरधाम के द्वारा विकासखंड स्तरीय…
राजनांदगांव। विगत 5 वर्षों से वेतन वृद्धि न होने पर छत्तीसगढ़ सेजेस टीचर्स एंड एम्पलाइज…
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब तत्काल सायबर सेल एवं बसंतुपर व यातायात…
आवास योजना से बदल रहा है शहरी जीवन राजनांदगांव 13 जनवरी। राजनंादगांव निकाय क्षेत्र में…
जाति प्रमाण पत्र की अनिवार्यता समाप्त राजनांदगांव 13 जनवरी। केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं…
बसंतपुर की सर्वजीत कौर एवं हल्दी के केवलराम निषाद ने कहा कि बिना अस्पताल जाये…
This website uses cookies.