– कलेक्टर ने ली निर्माण एजेंसियों की बैठक
– स्वीकृत निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के दिये निर्देश
मोहला 07 फरवरी 2024। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में निर्माण एजेंसियों की बैठक ली। कलेक्टर ने जिले के अंतर्गत कराये जा रहे विकास कार्यों, निर्माण कार्यों, सड़क, पुल-पुलिया, भवन निर्माण की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।
कलेक्टर ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों को स्वीकृत पुल-पुलिया का निर्माण कार्य को आगामी वर्षा ऋतु के पूर्व निर्माण करा लिये जाने के निर्देश दिये है। कलेक्टर ने कहा कि पुल-पुलिया का निर्माण हो जाने से संबंधित क्षेत्र के लोगों को सुविधा जनक आवागमन में सहूलियत होगी।
लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत स्वीकृत सभी सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कर लेने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि सड़क, पुल -पुलिया का निर्माण होने से क्षेत्र के लोगों को विकास की मुख्य धारा में जोडऩे का अवसर मुहैया होता है। क्षेत्र की बहुप्रतिक्षित मांग पूर्ण हो जाने से कई प्रकार की सुविधाओं का लाभ मिलता है।
कलेक्टर ने बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि गांव में सड़क का निर्माण होने से शहरों में आने-जाने व आवागमन सुविधा का लाभ मिलता है। कलेक्टर ने सभी स्वीकृत निर्माण कार्यों को तकनीकी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।
बैठक में जिला खनिज नियम संस्थान द्वारा स्वीकृत कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर विकास और निर्माण कार्यों का चयन किया गया है। यह क्षेत्र की जनता की अपेक्षा के अनुरूप शीघ्र बननी चाहिए। कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सड़क पुल पुलिया में संकेतक और सूचना बोर्ड अवश्य लगाये। अंधे मोड़ जैसे सड़कों पर संकेतक बोर्ड नहीं लगने के कारण असंभावित दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि जनधन हानि की खतरे को टालने के लिए संकेतक, सूचना बोर्ड दुर्घटना से बचाने में मदद करता है।
जिला खनिज न्यास संस्थान के अंतर्गत स्वीकृत सभी निर्माण कार्यों को अभिलंब पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने निर्माण कार्यों को बिना किसी कारण के रोकने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में सभी निर्माण एजेंसियों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
राजनांदगांव नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 51 वार्ड है। नीचे दिए गए सर्वे प्रश्नों…
06 आरोपीयों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल आरोपीयो ने अभ्यर्थीयो से लेनदेन कर उनके…
राजनांदगांव 21 दिसम्बर 2024। राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के…
*- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों ने जाहिर की खुशी* *- शासन…
अनुपस्थित एवं कार्यालय में अभिलेख संधारण में अनियमिता पाए जाने पर ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार…
- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों में खुशी - सरकार किसान के…
This website uses cookies.