Categories: देश

मौसम अपडेट : दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में धूल भरी आंधी,कुछ इलाकों में हल्की बारिश

दिल्‍ली एनसीआर में बारिश और आंधी.

नई दिल्‍ली. दिल्‍ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. इस समय दिल्‍ली, नोएडा और गाजियाबाद में धूल भरी आंधी चल रही है, जिससे लोग खासे परेशान हैं. हालांकि दिल्‍ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के कुछ इलाकों में हल्‍की बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत देने का भी काम किया है.
कुछ राहत की संभावना
बारिश और तेज हवाओं के चलते लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना जरूर है. हालांकि बारिश का दौर कितना लंबा चलेगा और इससे तापमान में कितनी गिरावट दर्ज होगी इस संबंध में मौसम विभाग ने फिलहाल कुछ नहीं कहा है. लेकिन माना जा रहा है कि बारिश के साथ ही तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
मौसम विभाग ने कही थी ये बात
इससे पहले भारतीय मौसम विभाग ने दिल्‍ली-एनसीआर में तेज आंधी और हल्‍की बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की थी. यही नहीं, मौसम विभाग ने इसका समय रात 8.30 तक बताया था. इसके साथ ही मौसम विभाग द्वारा जानकारी दी गई थी कि दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश में तापमान में बढ़त देखी जा सकती है.

Advertisements

कुछ राहत की संभावना
बारिश और तेज हवाओं के चलते लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना जरूर है. हालांकि बारिश का दौर कितना लंबा चलेगा और इससे तापमान में कितनी गिरावट दर्ज होगी इस संबंध में मौसम विभाग ने फिलहाल कुछ नहीं कहा है. लेकिन माना जा रहा है कि बारिश के साथ ही तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.

मौसम विभाग ने कही थी ये बात

इससे पहले भारतीय मौसम विभाग ने दिल्‍ली-एनसीआर में तेज आंधी और हल्‍की बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की थी. यही नहीं, मौसम विभाग ने इसका समय रात 8.30 तक बताया था. इसके साथ ही मौसम विभाग द्वारा जानकारी दी गई थी कि दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश में तापमान में बढ़त देखी जा सकती है.

पश्‍चिमी विक्षोभ के कारण बने बारिश के आसार
पश्‍चिमी विक्षोभ के कारण दिल्‍ली एनसीआर में बारिश के आसार बन रहे हैं. जबकि बारिश के बारे में मौसम विभाग ने बताया कि यह इस बार तीन दिनों के लिए हो सकती है, जो कि शुक्रवार से लेकर रविवार तक जारी रहेगी. इससे तापमान में कमी से दिल्‍ली-एनसीआर वाले राहत महसूस करेंगे. हालांकि गुरुवार को मौसम की तल्‍खी जारी रही. जबकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार को दिन में आंशिक रूप से बादल छाने की बात कही गई थी, लेकिन दिल्‍ली-एनसीआर वालों को सूरज ने राहत नहीं दी, लेकिन शाम होते होते मौसम का मिजाज बदल गया है.


मंगलवार को तापमान पहुंचा था 46 डिग्री सेल्सियस
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में साल 2002 के बाद मंगलवार (26 मई) मई का सबसे गर्म दिन का रिकार्ड बना. यहां के सफदरजंग वेधशाला में 18 साल के बाद इस दिन मई महीने का सबसे अधिक तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. फिलहाल दिल्ली के लोग तेज गर्मी और लू के थपेड़ों का लगातार सामना कर रहे हैं. इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी के अधिकतर जगहों पर अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक दर्ज किया गया. जबकि पालम इलाके में तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. दिल्ली का सफदरजंग वेधशाला जो पूरे शहर के तापमान (Temperature) को बताता है वहां पर अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Lokesh Rajak

Recent Posts

मोहला : सम्मान: सीमा सशस्त्र बल के 61वीं वर्षगांठ पर नक्सल ऑपरेशन में अदम्य साहस के लिए मिला वीरता पदक पुरुस्कार…

- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…

15 hours ago

राजनांदगांव : “छत्तीसगढ़ हॉकी लीग: युवाओं के खेल कौशल को निखारने की अद्भुत पहल”-संतोष पाण्डेय…

"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…

15 hours ago

राजनांदगांव : किसानों को कृषि के उन्नत तकनीक के साथ शासन की योजनाओं से कराया गया अवगत…

सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…

16 hours ago

खैरागढ़: बाल नेत्र सुरक्षा अभियान के तहत 7367 छात्रों का किया नेत्र परीक्षण…

दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…

16 hours ago

राजनांदगांव : महतारी शक्ति ऋण योजना के अंतर्गत 25 हजार रूपए तक ऋण भी उपलब्ध कराने का लिया गया निर्णय…

*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…

16 hours ago

This website uses cookies.