राजनांदगांव – दहेज के लिये मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने वाले के खिलाफ पुलिस चौकी चिखली द्वारा कार्यवाही की गयी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थीयां डिलेश्वरी देवांगन पति हुलेश देवांगन उम्र 23 साल निवासी शंकरपुर बजरंगचौक वार्ड न० 09 पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव रिपोर्ट दर्ज करायी की मई 2021 में इनकी शादी ग्राम मोहड थाना डोंगरगांव निवासी हुलेश देवांगन पिता रूपराम देवांगन उम्र 25 साल के साथ हिन्दु रिति रिवाज के साथ हुआ था कि शादी के 15-20 बाद से ही पीडिता की सास प्रीतम बाई द्वारा पीडिता को सोने चांदी के जेवर, महंगे सामान, नगद 50,000/- हजार रूपये एवं आने जाने के लिये गाड़ी के लिये पीडिता को अपने पिता को बोलने के लिये मानसिक एवं शारिरिक रूप से प्रताडित करते थे।
इस कृत्य में पीडिता के ससुर रूपराम एवं देवर निलेश देवांगन भी पीडिता के सास का साथ देते थे, दहेज के लिये पीड़िता के पति को उनके सास ससुर एवं देवर द्वारा भडकाने पर पीड़िता के पति हुलेश देवांगन पीड़िता को किसी न किसी बात पर मारपीट करते थे एवं पीड़िता को अपने मायके से संपर्क करने नहीं दिया गया, मारपीट का यह सिलसिला लगातार जारी रहा जिसका विरोध करने पर पीड़िता के पति द्वारा पीडिता गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया।
एवं पीड़िता के देवर निलेश द्वारा जान से मारने की धमकी देकर डरा कर पीडिता को शारिरिक एवं मानसिक पीडा देकर पीडिता के सास ससुर एवं देवर पीड़िता के पति को भड़काकर पीडिता को पीटवाते थे पीडिता द्वारा इस संबंध में महिला प्रकोष्ठ पर आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिसका महिला प्रकोष्ठ राजनांदगांव से काउसिलिंग करवाने के बाद भी पीडिता के ससुराल वालों के व्यवहार में कोई सुधार नहीं आया कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये मामले की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से दिया गया बाद पुलिस अधीक्षक महोदय जिला राजनांदगांव डी. श्रवण, अति० पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम, के दिये दिशा निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक लोकेश देवांगन, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव प्रवेश राय एवं निरीक्षक अलेक्जेंडर किरो थाना प्रभारी कोतवाली राजनांदगांव के मार्ग दर्शन से चौकी प्रभारी चिखली शक्ति सिंह के नेतृत्व में आरोपी के पता साजी हेतु ग्राम मोहड डोगरगांव पहुंचकर आरोपीगण को उनके घर पर दबिश देकर पकड़ा गया, बाद आरोपीण को दिनांक 12.11.2021 को गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर लिया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी श्री शक्ति सिंह, उनि टोहन लाल साहू सउनि हिम्मत सिंह यादव, प्र०आर० 816 कृष्णा यादव, आर0 1224 राजकुमार बंजारा, म०आर० 796 राधिका साहू, चालक सैनिक रणजय झा एवं थाना स्टाफ डोंगरगांव का महत्वपूर्ण योगदान एवं सराहनीय भूमिका रहा है।
आरोपी – 1. 01. हुलेश देवांगन पिता रूपराम देवांगन उम्र 25 साल, 02. रूपराम देवांगन पिता स्व० रामशंकर देवांगन उम्र 45 साल 03 प्रीतम बाई पति रूपराम देवांगन उम्र 42 साल 04. निलेश देवांगन पिता रूपराम देवांगन उम्र 21 साल सभी निवासी ग्राम मोहड थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव।
खाद्य मंत्री दयालदास बघेल से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने का किया आग्रहराजनांदगांव।…
सुशासन तिहार 2025- सुशासन तिहार संवाद से समाधान के लिए जिले में बहुत उत्साह- अब…
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर सुंदरकांड का पाठ आयोजित…
- उत्कृष्ट विद्यार्थियों का किया गया सम्मानितराजनांदगांव 10 अप्रैल 2025। पीएमश्री सर्वेश्वर दास नगर पालिक…
कलेक्टर ने पोषण पखवाड़ा के संबंध में बैठक ली- नशे के शिकंजे से बच्चों को…
- जल संरक्षण एवं पौधरोपण के लिए किया गया प्रेरितराजनांदगांव 10 अप्रैल 2025। डोंगरगढ़ विकासखंड…
This website uses cookies.