राखी पर भाजपा नही कांग्रेस कर रही है राजनीति -शोभा सोनी

राजनांदगांव। साँसद सरोज पांडेय द्वारा मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी को पत्र लिख कर शराबबंदी के तोहफा मांगना राजनीति नही बल्कि गंगा जल हाथ मे ले कर बहनों से शराबबंदी करने के वायदे को निभाने की मांग और तोहफा भी था,जिसका कांग्रेस ने राजनीतिकरण कर दिया ,जिनके वे आदी है और कांग्रेस के संस्कृति का हिस्सा भी है।।

Advertisements


राखी के माध्यम से सरकार को उनकी जिम्मेदारियों का अहसास करने पर पत्र लिखने और उस पत्र पर महापौर हेमा देशमुख द्वारा आरोप प्रत्यारोप लगाने की आलोचना करते हुए पूर्व महापौर शोभा सोनी ने कहा केंद्र सरकार द्वारा स्थापित संस्थाएं ही आज छत्तीसगढ़ में कोरोना के उपचार के लिए सबसे बेहतर संस्थान साबित हुई है ,सुषमा स्वराज जी की दूरदर्शी सोच ने एम्स जैसी संस्थाओं का पूरे भारत मे जाल फैलाया जिसने आज कोरोना के इलाज के लिए सबसे विश्वसनीय संस्थान के रूप में अपना काम किया है इसी तरह राजनांदगांव में डॉ रमन सिंह जी के प्रयासों से स्थापित की गई मेडिकल कॉलेज की बहु उपयोगिता जग जाहिर हो गई है,जबकि राज्य सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए क्या साधन छत्तीसगढ़ की जनता को उपलब्ध कराए है वही बता दे।


श्रीमती सोनी ने कहा कि चूंकि गंगा जल हाथ मे ले कर कांग्रेस की सरकार के मुखिया ने कसम खाई थी कि शराबबंदी करेंगे,उनके किये वायदों के कारण ही सरोज पांडेय जी उन्हें पत्र लिख कर उनके कर्तव्यों के लिए स्मरण कराया था ,और शराबबंदी के लिए राखी त्योहार का पवित्र अवसर ही सबसे अच्छा समय था क्योंकि शराब से सबसे ज्यादा प्रभावित महिलाएं ही होती है,और इसलिए सरोज पांडेय जी ने महिलाओं के सम्मान के लिए पत्र लिखा था ,जिस पर भी राजनीति करते हुए भुपेश बघेल जी ने आश्वासन का झुनझुना दिखा कर छत्तीसगढ़ की करोड़ो महिलाओं के विश्वास को यह कह कर तोड़ दिया कि वे शराबबंदी करेंगे,आज जब सरकार को 2 साल होने को हो रहे है और शराबबंदी करने का दूर दूर तक कोई भी नामोनिशान नही दिख रहा है तो उनको याद दिलाना एक जिम्मेदार नागरिक और महिला का कर्तव्य है,जिसे सरोज पांडेय जी ने निभाया भी ,किन्तु एक महिला हो कर महापौर दूसरी महिला पर आरोप लगा कर साबित कर दिया कि महापौर केवल राजनीति ही कर सकती है ,जनमुद्दों पर जनता के साथ खड़े रहने में उनकी कोई रुचि नही है,यदि महापौर भी सरोज पांडेय की भांति भूपेश बघेल जी से शराबबंदी के लिए निवेदन करती तो एक अच्छा संदेश जाता,किन्तु ऐसा ना करके वो खुद साबित कर दी है कि उनमें महिलाओं के प्रति शराबबंदी के लिए कोई हमदर्दी नही है ,जबकि केंद्र सरकार ने महिलाओं के लिए 3-3 बार जन धन योजना में 500-500 रुपये उनके खाते में डाले है।
श्रीमती शोभा सोनी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस में मूलभूत अंतर भी यही है कि भाजपा की सरकार जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करती है ,डॉ रमन सिंह की सरकार ने बिना महिलाओं की मांग के स्वेच्छा से 2000 की जनसंख्या वाले गांव में शराब की दुकानों को बन्द करवा दिया था,जबकि गंगा जल की कसम खा कर सत्ता में आई भपेश सरकार शराबबंदी पर कुछ नही कर रहे है और आश्वसान ही दे रहे है,जनता समय आने पर इसका भरपूर जवब देगी।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव: अन्य राज्यों से अवैध शराब छत्तीसगढ़ में नहीं आना चाहिए – सचिव आबकारी विभाग सह आबकारी आयुक्त आर. शंगीता…

अन्य राज्यों से अवैध शराब छत्तीसगढ़ में नहीं आना चाहिए - सचिव वाणिज्यिक कर (आबकारी)…

4 hours ago

राजनांदगांव: मतदाता सूची तैयार करने अधिकारियों को सौंपा गया दायित्व…

राजनांदगांव 08 नवम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने नगर पालिकाओं…

4 hours ago

राजनांदगांव: रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त…

नगर पालिका निर्वाचन 2024-25 राजनांदगांव 08 नवम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय…

4 hours ago

राजनांदगांव: सीईओ जिला पंचायत ग्राम सुरगी में पोट्ठ लईका कार्यक्रम अंतर्गत पालक चौपाल में हुई शामिल…

- बच्चों को जंक फूड, पैकेट फूड से बचाने तथा बच्चों में अच्छी पोषण आदतों…

4 hours ago

मोहला : छत्तीसगढ़ विकास की नई ऊंचाइयों की ओर तेजी से बढ़ रहा है-विधायक ललित चंद्राकर…

- जिले में हर्षोल्लास उमंग के साथ मनाया गया राज्योत्सव - विभागीय स्टॉल में दिखी…

4 hours ago

This website uses cookies.