राजनांदगांव: जिले में 21 सहित प्रदेश में 175 कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की पहचान हुई, रायपुर से 93, स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी…

राजनांदगांव– जिले एवं शहर में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता चला जा रहा है प्रतिदिन नए मरीज की पहचान हो रही है जिले के लिए यह बहुत ही चिंताजनक है। जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जिले में आज  अब तक 22 कोरोना पाजिटिव मरीजों की पहचान हुई है जिसमें 18 आईटीबीपी के जवान, 1 राजनांदगांव शहर से, 2 खैरागढ़ से, 1 डोंगरगढ़ से बताया जा रहा हैसीएमएचओ डॉ मिथलेश चौधरी ने इसकी पुष्टि की है।

Advertisements

राजनांदगांव जिले में आज मिले संक्रमित संक्रमित के साथ टोटल पॉजिटिव केस का आंकड़ा 681 जा पहुंचा वही जिले में टोटल एक्टिव केस 192 हो गए हैं अब तक कुल स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 486 है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का फैलाव थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 8 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।आज 203 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 2831 हो गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए  मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज कुल नए 175 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 93, राजनांदगांव से 21, दुर्ग से 13 कोण्डागांव से 09, बिलासपुर से 08, जांजगीर-चांपा व बलौदाबाजार से 04-04, कांकेर व नारायणपुर से 03-03 मुंगेली, कोरिया, सूरजपुर,बस्तर व दंतेवाड़ा से 02-02, बेमेतरा, कबीरधाम, गरियाबंद, कोरबा, सरगुजा, बलरामपुर व जशपुर से 01-01 । आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 8803 संक्रमित मिले है,जिसमें 5921 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है। 51 की मृत्यु हो चुकी है। शेष 2831 मरीजों का उपचार जारी है।