राजनांदगांव। नगरी निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही भाजपा ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है उसके राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र के महापौर पद के प्रत्याशी मधुसूदन यादव जो पूर्व महापौर और पूर्व सांसद भी है ने जनसंपर्क शुरू कर दिया है उन्होंने मतदाताओं से भेंट करते हुए कहा कि जनता उन्हें सेवा का अवसर देगी तो वह मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निराकृत करने के साथ ही शहर को सजाने संवारने का काम करेंगे इसके अलावा लोगों का बड़े से बड़ा काम भी आसानी से हो जाए इस दिशा में कार्य करेंगे।
मधुसूदन यादव ने बजरंगपुर नवागांव में बजरंगबली मंदिर में दर्शन उपरांत अपने प्रचार अभियान का शंखनाद किया उन्होंने वार्ड नंबर 1 के पार्षद प्रत्याशी खेमलाल साहू के साथ मतदाताओं से घर-घर संपर्क करते हुए बड़ी विनम्रता के साथ भाजपा के कमल निशान पर 11 फरवरी को वोट देने का आवाह्न किया।
मधुसूदन यादव वार्ड नंबर 2 में पार्षद प्रत्याशी सावन वर्मा के साथ मतदाताओं से रूबरू हुए और स्थानीय समस्याओं की जानकारी भी प्राप्त की है। वार्ड क्रमांक 3 में भाजपा के पार्षद प्रत्याशी कमलेश बंदे के साथ भी उन्होंने वार्ड का भ्रमण किया मतदाताओं से सीधा संपर्क करते हुए भाजपा को वोट देने की अपील की है। देर शाम को मधुसूदन यादव वार्ड क्रमांक 7 और 8 में पार्षद प्रत्याशी तृप्ति पात्रे और मनोहर यादव के साथ रामनगर मोतीपुर एवं शीतल पारा पहुंचे मतदाताओं के साथ चर्चा में उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि राजनांदगांव की जनता उन्हें सेवा का अवसर प्रदान करेगी और वे अपना पूरा ध्यान मूलभूत समस्याओं के निराकरण के साथ-साथ शहर को संवारने और संवर्धन कार्य पर केंद्रित करेंगे इसके लिए उन्हें वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में डॉ. रमन सिंह के साथ मिलकर व्यापक कार्य योजना भी बनाई है।
बाहर से आये मुसाफिरों/फेरी वालों, बंगलादेशी व अन्य संदिग्धो की पहचान हेतु राजनांदगांव पुलिस ने…
*अतरिक्त कक्ष के लोकार्पण व जोन स्तरीय बिदाई समारोह में शामिल हुई जिला पंचायत अध्यक्ष…
‘‘करवारी फार्म हाउस शराब’’ मामले में मध्यप्रदेश राज्य से शराब उपलब्ध कराने वाले 01 और…
छत्तीसगढ़ पर्यटन को वैश्विक मंच पर ले जाने की पहल, मंडारमणि कॉन्क्लेव में दमदार प्रस्तुति…
मुख्य अतिथि अरुण साव उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन होंगे,*राजनांदगांव। तहसील साहू संघ राजनांदगांव परिक्षेत्र व ग्रामीण…
राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा के अंबागढ़ चौकी अंतर्गत ग्राम जादूटोला में राजनांदगांव सांसद माननीय श्री संतोष…
This website uses cookies.