राजनांदगांव। मंगलवार को दो अलग-अगल हादसाें में दो लोगों की मौत हो गई। मोहला थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर के पलटने से एक की मौत हुई वहीं बागनदी थाना क्षेत्र में कार की ठोकर से एक साईकिल सवार की मौत हो गई है।
पुलिस ने बताया कि खेत में बोनी कार्य करने के बाद वापस लौट रहा एक ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें दबने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं रोड क्रास करते समय साइकिल सवार को एक कार ने ठोकर मार दी। जिससे साइकिल सवार की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार मोहला थाना क्षेत्र के अंतर्गत कबीर दास भैंसवारा ट्रेक्टर लेकर खेत में धान की बोनी करने गया था। वापसी में दोपहर करीब डेढ बजे कच्ची सड़क पर ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें दबने से कबीर दास की मौत हो गई।
रोड क्रास करते समय हादसा
बाघनदी थाना क्षेत्र के तहत दोपहर को ग्राम सड़क बंजारी निवासी अंकालूराम साइिकल पर रोड क्राॅस कर रहा था। तभी तेज गति एवं लापरवाही से भागती नागपुर की ओर से आ रही कार ने साइकिल को ठोकर मारी जिसमें अंकालूराम को गंभीर चोंटे आई थी, जिसे 112 वाहन से इलाज के लिए छुरिया अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.