पटरी पार क्षेत्र में खेल, शिक्षा और अनुशासन के प्रति जागरूकता अभियान:
भावी महिला सब इंस्पेक्टरों का युवाओं को मार्गदर्शन
रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी द्वारा खेल अलंकरण सम्मान समारोह आयोजित
राजनांदगाँव/ पटरी पार क्षेत्र के चिखली स्कूल में रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी द्वारा विशेष खेल अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के प्रशिक्षणरत खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
इस समारोह में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा हाल ही में घोषित सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में चयनित भावी महिला सब इंस्पेक्टर मनीषा ग्वाल, हर्षा वर्मा, दीपशीखा सिन्हा और पद्मिनी यादव को पटरी पार क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा सम्मानित किया गया।
नवनियुक्त सब इंस्पेक्टरों ने अपने उद्बोधन मे खिलाड़ी बच्चों को प्रेरणा देने के साथ-साथ खेल में अनुशासन और समर्पण का महत्व बताया। इन्होने बच्चों के साथ अपनी जीवनी को साझा करते हुए विषम परिस्थितियों मे भी लगन व समर्पण के साथ मेहनत करने की बात कही और जय हिन्द, वन्दे मातरम जैसे देशभक्ति नारे लगवाकर बच्चों मे नये ऊर्जा का संचार जागृत किया ।
समारोह का मुख्य उद्देश्य स्थानीय खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना और उन्हें समाज में खेल एवं शिक्षा के महत्व का संदेश देना था। क्षेत्र के नागरिकों के इस उद्देश्य के प्रतिपूर्ति के लिए पटरी पार क्षेत्र के चीखली स्कूल मे प्रतिदिन सुबह पाँच बजे से साढ़े छः बजे तक बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं कोच मृणाल चौबे के द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर खेल और शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा रही है, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके और वे अपने क्षेत्र, राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें।
उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर घनिष्ठा साहू एवं पुष्पीता साहू को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, श्रेया लारिया एवं मोनिष्का को बेस्ट अपकमिंग प्लेयर, तृषा रामटेके, पूर्णिमा राजपूत, एकता राजपूत, बृजेश एवं पीयूष रजक को बेस्ट अनुशाषित प्लेयर तथा प्रकृति सिंह चौहान को बेस्ट एजुकेटेड प्लेयर के खेल अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया गया।
महिला सब इंस्पेक्टरों ने अपने अनुभव साझा करते हुए खिलाड़ियों को अनुशासन, दृढ़ संकल्प और समर्पण के गुणों का महत्व समझाया। उन्होंने बताया कि किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित खिलाड़ी बच्चों ने महिला सब इंस्पेक्टरों की बातें ध्यानपूर्वक सुनीं और उनसे प्रेरणा ली। इस तरह के आयोजन से खेल और सामाजिक क्षेत्र में युवा पीढ़ी को प्रोत्साहन मिलता है और उन्हें जीवन में बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है।
इस अवसर पर गुरु शैलेन्द्र तिवारी, ललित नायडू, सुनील साहू, सुरेश डेकाटे, सलीम कुरैशी,दीपेश चौबे,संतोष साहू,अब्दुल कादिर कुरैशी, बोधन साहू, शिवा चौबे, भागवत साहू, हेमचंद साहू, रोशन सुखदेवे, बृजलाल नेताम, पप्पू रामटेके, कृष्णा निषाद, चंदा साहू, संतोष ठाकुर, आशुतोष लारिया सहित बड़ी संख्या मे क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
राजनांदगांव 6 नवम्बर। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने नागरिकों को छठ पर्व की बधाई…
राजनांदगांव 6 नवम्बर। नगर निगम द्वारा गौरी नगर रेल्वे अण्डर ब्रिज के पास मेन पाईप…
जनता से जुडे कार्य प्राथमिकता से करने एवं फाईलो का संधारण के दिये निर्देश राजनांदगांव…
जिला पुलिस विभाग के सायबर सेल, यातायात शाखा, फायरब्रीगेड/होमगार्ड एवं परिवहन विभाग की संयुक्त…
पटरी पार पानी की समस्या को लेकर अवगत कराया राजनांदगांव / शहर उत्तर ब्लाक अध्यक्ष…
राजनांदगांव/ छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक मड़ई मेले का आयोजन दीपावली के बाद…
This website uses cookies.