राजनांदगाँव- पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री विवेकानंद सिन्हा, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री जितेन्द्र शुक्ल, श्रीमान अति0पुलिस अधीक्षक महोदय डोंगरगढ़ श्री गोरखनाथ बघेल एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डोंगरगढ़ श्री चंद्रेश ठाकुर के दिशानिर्देश पर थाना प्रभारी थाना बागनदी निरी0 कार्तिकेश्वर जाँगड़े के द्वारा दिनांक 15/07/2020 को जरिये मुखबीर से सूचना मिली की एक 10 चक्का वाहन में अवैध रूप से मवेशी चिचोला की ओर से नागपुर कत्लखाना परिवहन करने वाले है कि सूचना पर तत्काल बागनदी चौक पास चेकिंग पाईंट लगाकर वाहन चेकिंग कर घेराबंदी कर पकड़ा गया।
वाहन में चालक के साथ दो अन्य व्यक्ति मिले सभी का नाम पता पुछताछ किये तो चालक अपना नाम (1.) समीर हबीब खान S/O हबीब खान उम्र 55 साल साकिन हबीब नगर पीली नदी (खान STD) के पास नागपुर महा0 (2.) आकाश चंद्रभान गायकवाड़ S/O चंद्रभान गायकवाड़ उम्र 33 वर्ष साकिन पवन नगर प्लाट नंबर 743 नागपुर (3.) अबुसाद S/O मुजीब अंसारी उम्र 20 वर्ष साकिन हबीब नगर पीली नदी (खान STD) के पास नागपुर महा0 को वाहन का त्रिपाल खुलवा कर चेकिंग कर त्रिपाल निकलवाया गया देखे तो वाहन में कुल 30 मवेशी (19 गाय, 11 बैल बछड़ा ) जुमला कीमती करीबन 90,000/- रूपये बिना दाना पानी हवा के त्रिपाल बंधा ठूंस ठूंस कर बिना उचित साधन के क्रुरता पूर्वक कृषि योग्य मवेशियों को वाहन क्रमांक C.G.04JB.1573 (10 चक्का ट्रक ) कीमती 8,00,000/-रूपये में भरकर कत्लखाना परिवहन करते मिला आरोपियों के विरूद्ध पशु क्रुरता अधिनियम का अपराध घटित करना पाये जाने से मौके पर ही आरोपीयों को गिरफ्तारी का कारण बताकर विधिवत् गिर0 किया गया है जिसे ज्युडिसियल रिमांड हेतु मान0 न्यायालय डोंगरगढ़ पेश किया गया एवं 30 मवेशियों को गौशाला पिंजरा पोल में सुरक्षार्थ रखवाया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बागनदी निरी0 कार्तिकेश्वर जाँगड़े, प्र0आर0 522 बिरेन्द्र नाविक, आर0 क्र0 454 सुशील राउत, आर0 71 रूपेन्द वर्मा, आर0 1182 विनोद कतलम, आर0 क्र0 727 सुनील वर्मा, आर0 क्र0 1009 परमानंद वारे, आर0 क्र0 1553 समीर तिग्गा, आर0 क्र0 1006 योगेश गौतम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
सुुशासन तिहार - 2025 वार्ड स्तर पर आज चिखली स्कूल में समाधान शिविर का हुआ…
महापौर मधुसूदन यादव चिखली व शंकरपुर में वासियों से हुए रूबरू पानी की समस्या का…
राजनांदगांव 8 मई। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकेण्ड्री स्कूल की परीक्षा…
⁕ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार ।⁕ अपहरण कर किया दुष्कर्म । राजनांदगांव । दिनांक 25.04.25…
*सांसद संतोष पांडे ने आदिवासी कन्या आश्रम भवन निर्माण का फीता काटकर किया लोकार्पण **…
राजनांदगांव।भारतीय जानता पार्टी राजनंदगांव जिलाअध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत जी के निर्देशानुसार भाजपा तिलई मंडल अध्यक्ष…
This website uses cookies.